trendingNow1zeeHindustan2674806
Hindi news >> Zee Hindustan>> ग्लोबल नजरिया
Advertisement

दक्षिण चीन सागर में ड्रैगन पर लगेगी लगाम, ये देश खरीद सकता है एयरक्राफ्ट कैरियर!

China and Indonesia: चीन दक्षिण चीन सागर में अपनी मौजूदगी लगातार बढ़ा रहा है. वह अपने नापाक मंसूबों को पूरा करने के लिए भी इस सागर का इस्तेमाल कर रहा है. चीन के बढ़ते हुए दबदबे को रोकने लिए एक छोटे मुस्लिम देश ने बड़ा कदम उठाने पर विचार किया है.

दक्षिण चीन सागर में ड्रैगन पर लगेगी लगाम, ये देश खरीद सकता है एयरक्राफ्ट कैरियर!
  • दक्षिण चीन सागर में ड्रैगन का दबदबा
  • इंडोनेशिया अब इसे करेगा टारगेट

China and Indonesia: चीन समुद्री इलाकों में अपनी पैठ मजबूत करने में कई सालों से लगा हुआ है. खासतौर पर ड्रैगन दक्षिण चीन सागर पर अपना दबदबा बनाने में जुटा हुआ है. लेकिन अब एक मुस्लिम देश ने चीन को चुनौती पेश की है. ये  मुस्लिम देश ने एक पुराना विमानवाहक पोत खरीद सकता है, जो दक्षिण चीन सागर में चीन को कड़ी टक्कर दे सकता है.

कौन खरीद सकता है एयरक्राफ्ट कैरियर?
दरअसल, इंडोनेशिया की नौसेना दक्षिण चीन सागर में अपनी मजबूती बनान के लिए इटली का एक पुराना विमानवाहक पोत खरीदने पर विचार कर रही है. इस एयरक्राफ्ट कैरियर का नाम 'ज्यूसेपे गैरीबाल्डी' है. ये 1980 के दशक में बना था, जिसे अब इटली बेचना चाह रहा है. हालांकि, फिलहाल दोनों देशों की डील पक्की नहीं हुई है. दोनों देशों बातचीत कर रहे हैं.  ऐसा माना जा रहा है कि इस सौदे में कुछ फाइटर जेट (AV-8B Harrier II) भी शामिल हो सकते हैं.

ज्यूसेपे गैरीबाल्डी एयरक्राफ्ट कैरियर में क्या खूबियां?
- ये जहाज 180 मीटर लंबा और 30 मीटर चौड़ा है.
- इसका डेक (हवाई पट्टी) आगे की तरफ से 4 डिग्री ऊंचा है. इससे विमान आसानी से उड़ान भर सकता है.
- ज्यूसेपे गैरीबाल्डी एयरक्राफ्ट कैरियर 18 हेलिकॉप्टर या 16 लड़ाकू विमान कैरी करने में सक्षम है.
- इस एयरक्राफ्ट कैरियर में 4 गैस टरबाइन इंजन हैं, जो 81,000 हॉर्स पावर की ताकत देते हैं.
-  यह जहाज 30 नॉट (करीब 55 किमी/घंटा) की रफ्तार से चल सकता है .

चीन के लिए कैसे खतरा हो सकता है?
दक्षिण चीन सागर में चीन फिलहाल सबसे ताकतवर देश माना जाता है, इस इलाके में चीनी नौसेना की मौजूदगी बहुत मजबूत है. यदि इंडोनेशिया ज्यूसेपे गैरीबाल्डी एयरक्राफ्ट कैरियर खरीद लेता है तो उसकी ताकत बढ़ेगी. चीन पर एक तरह से लगाम लगाई जा सकती है. इसके अलावा, चीन यहां पर कोई नापाक हरकत करता है तो भी इंडोनेशिया का विमानवाहक पोत इस पर नजर रख सकता है और रोक भी सकता है.
 

ये भी पढ़ें- तौब-तौबा ऐसी तकनीक! अमेरिका ने बनाए 'No Pilot' फाइटर जेट, दुश्मन पर खुद-ब-खुद बोलेंगे धावा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More