पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाक तनाव के बीच पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर की 'गायब' होने की खबर सोशल मीडिया पर ज़ोर पकड़ रही हैं. एक्स (पूर्व ट्विटर) पर #MunirOut ट्रेंड कर रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि मुनीर या तो देश छोड़ चुके हैं या किसी बंकर में छिपे हैं. इस अफवाह के बीच पाकिस्तान प्रधानमंत्री कार्यालय ने उनकी एक तस्वीर जारी की है जिसमें वे आखिरी बार 26 अप्रैल को शहबाज शरीफ के साथ एक कार्यक्रम दिखाई दिए हैं. हालांकि सोशल मीडिया पर इसे ‘AI से बनी झूठी तस्वीर’ बताया जा रहा है.
सोशल मीडिया पर चला #MunirOut ट्रेंड
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में एक नई बहस छिड़ गई है. सोशल मीडिया पर चर्चा जोरों पर है कि पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर कहां हैं. एक्स (पूर्व ट्विटर) पर #MunirOut हैशटैग ट्रेंड कर रहा है. यूजर्स दोनों देशों से सवाल कर रहे हैं कि मुनीर हमले के बाद से सार्वजनिक रूप से क्यों नहीं दिखे.
कुछ रिपोर्ट्स का दावा है कि मुनीर अपने परिवार के साथ पाकिस्तान छोड़ चुके हैं या फिर रावलपिंडी में किसी बंकर में छिपे हुए हैं. हालांकि इन दावों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सोशल मीडिया पर इसे लेकर मीम्स और चर्चाएं तेज़ हो गई हैं.
आखिरी बार शहबाज के साथ दिखे मुनीर
जैसे ही असीम मुनीर की अनुपस्थिति पर सवाल उठने लगे, पाकिस्तान प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक फोटो जारी की थी. इस फोटो में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, जनरल मुनीर और अन्य सैन्य अधिकारी 26 अप्रैल को अबोटाबाद के पीएमए काकुल में पासिंग आउट परेड के दौरान नजर आ रहे हैं.
हालांकि सोशल मीडिया यूजर्स इस फोटो को लेकर भी सवाल खड़े कर रहे हैं. कुछ ने इसे ‘AI-जनरेटेड’ बताया और कहा कि फोटो की तारीख को जानबूझकर ज़ाहिर किया गया ताकि अफवाहों को शांत किया जा सके. इससे यह साफ है कि जनता के बीच असमंजस और शक की स्थिति बनी हुई है.
भारत के एक्शन से कहीं लापता तो नहीं?
भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कदम उठाए हैं. इसमें 1960 की सिंधु जल संधि को निलंबित करना, पाकिस्तानी नागरिकों के वीज़ा रद्द करना और अटारी-वाघा बॉर्डर बंद करना शामिल है. खुफिया एजेंसियों के अनुसार, इस हमले के पीछे पाकिस्तान आधारित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' है. ऐसे में कई विश्लेषकों का मानना है कि पाकिस्तान की सेना और सरकार दोनों पर जबरदस्त दबाव है. मुनीर हाल ही में कश्मीर को पाकिस्तान की 'शरीयान नस' कहकर बयान दे चुके हैं, और अब उनकी चुप्पी और अनुपस्थिति को लेकर अटकलें और तेज़ हो रही हैं.
ये भी पढ़ें- भारत में कैबिनेट मीटिंग से पाक में दहशत; PoK की सभी उड़ानें रद्द, किसी बड़े एक्शन की सुगबुगाहट?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.