trendingNow1zeeHindustan2691189
Hindi news >> Zee Hindustan>> ग्लोबल नजरिया
Advertisement

हमास के लड़ाकों का शिकार करेंगे 'K9 DOG', कारनामे जान लेंगे तो नहीं कहेंगे मामूली कुत्ते!

K9 Dog Israel Protection: इजरायल और हमास के बीच चल रही जंग के दौरान यहूदी लोगों ने K9 डॉग्स खरीदने शुरू कर दिए हैं. ये ऐसे मिलिट्री ट्रेंड डॉग्स हैं जिनकी कीमत 62 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपये तक हो चुकी है. ये कई बड़े-बड़े कारनामे कर चुके हैं.

हमास के लड़ाकों का शिकार करेंगे 'K9 DOG', कारनामे जान लेंगे तो नहीं कहेंगे मामूली कुत्ते!
  • दुनिया में K9 डॉग्स की कीमत बढ़ी
  • कीमत 62 लाख से 1 करोड़ तक

K9 Dog Israel Protection: इजरायल और हमास के बीच लंबे समय से चल रहे युद्ध से दोनों तरफ के लोग परेशान हैं. हाल-फिलहाल में इस जंग के खत्म होने का भी कोई आसार नजर नहीं आ रहा. हमास से लड़ाई के कारण इजरायली नागरिकों की जान आफत में आ गई है. इजरायल के यहूदी लोग अपनी सुरक्षा खुद ही कर रहे हैं. इसके लिए वे अब K9 डॉग्स को पाल रहे हैं. 

मिलिट्री ट्रेंड हैं K9 डॉग्स
इजरायली मीडिया की रिपोर्ट्स बताती हैं कि दुनिया भर में यहूदी लोग असॉल्ट डॉग खरीद रहे हैं.  एंटी-सेमिटिज्म के कारण यहूदी लोग अपनी सुरक्षा पर मोटा पैसा खर्च कर रहे हैं. इजरायली लोग मिलिट्री ट्रेंड K9 कुत्ते खरीद रहे हैं, जो सुरक्षा करने में मुस्तैद होते हैं. इयरायली सेना भी इनका जमकर इस्तेमाल करती है,   24 K9 डॉग तो इनके ऑपरेशन में मारे जा चुके हैं.

ये कारनामे कर सकते हैं K9 डॉग्स
K9 डॉग्स ज्यादातर देशों की आर्मी में हैं. ये न सिर्फ ड्रग्स और एक्सपलोस्व को सूंघ लेते हैं, बल्कि आतंकियों को पकड़ने में भी माहिर हैं. ये एक बार किसी आतंकी को जबड़े से पकड़ लें तो फिर मरते दम तक उससे छोड़ते नहीं हैं. ये डॉग 18 महीने से अधिक समय में ट्रेंड होते हैं. इंडियन आर्मी में भी K9 डॉग हैं, जिनकी करीब 36 हफ्तों की ट्रेनिंग होती है. अख्नूर में आतंकियों लोहा लेते हुए एक फऐंटम नामक K9 डॉग की मौत भी हुई थी. केंट नाम के एक स्पेशल ट्रैकर K9 डॉग को मरणोपरांत गैलेंट्री अवार्ड से भी सम्मानित किया गया. 

कितनी है K9 डॉग की कीमत?
मीडिया रिपोर्ट बताती हैं कि एक K9 डॉग खरीदने के लिए लोग 75,000 डॉलर से लेकर 125,000 डॉलर तक यानी 62 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपये तक खर्च कर रहे हैं. हालांकि, पहले इनकी कीमत 30,000 डालर यानी 25 लाख रुपये के करीब थी. इनकी कीमत में इसलिए उछाल आया, क्योंकि इनकी डिमांड अधिक हो गई है. 

ये भी पढ़ें-भारत ने बनाया पावरफुल 'D4 एंटी-ड्रोन सिस्टम', पाकिस्तान के नापाक मंसूबों का हवा में ही कर देगा इलाज!  

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More