trendingNow1zeeHindustan2742640
Hindi news >> Zee Hindustan>> ग्लोबल नजरिया
Advertisement

हूतियों का नहीं बचेगा नामोनिशान; इजरायल ने की प्रचंड प्रहार की तैयारी, तेल अवीव की सभी उड़ानें रद्द!

हूती विद्रोहियों ने इजरायल के बेन गुरियन एयरपोर्ट पर मिसाइल हमला बोला था. पलटवार के लिए IDF ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है. प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा है कि जवाब कई बार और तेजी से दिया जाएगा.

 हूतियों का नहीं बचेगा नामोनिशान; इजरायल ने की प्रचंड प्रहार की तैयारी, तेल अवीव की सभी उड़ानें रद्द!
  • नेतन्याहू बोले- हमला एक बार नहीं, बार-बार करेंगे प्रहार
  • हूतियों की मिसाइल एयरपोर्ट के पास गिरी, 8 लोग घायल

इजरायल एक ओर हमास के ठिकानों को तबाह कर रहा है, तो दूसरी ओर हूतियों के खात्मे की भी तैयारी में जुट गया है. यह फैसला हूतियों द्वारा बेन गुरियन एयरपोर्ट पर हुए हमले के बाद लिया गया है. जिसकी जिम्मेदारी हूतियों ने ली है. बता दें, इस हमले में 8 लोग घायल हो गए. जिसके बाद  इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने वीडियो जारी कर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है. वहीं, एयर इंडिया समेत कई विदेशी एयरलाइनों ने सुरक्षा कारणों से अपनी उड़ानें तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी हैं.

नेतन्याहू ने वीडियो जारी कर दी चेतावनी
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को एक वीडियो संदेश जारी किया. जिसमें हूती विद्रोहियों को स्पष्ट चेतावनी दी कि इस हमले का जवाब सिर्फ एक बार नहीं बल्कि कई बार दिया जाएगा. नेतन्याहू ने कहा, ‘हम अमेरिका के साथ मिलकर कार्रवाई कर रहे हैं. हमने पहले भी किया है और आगे भी करेंगे. यह एक बार की कार्रवाई नहीं होगी, बल्कि अब कई प्रहार होंगे.’

पीएम के इस बयान के बाद यह साफ हो गया है कि इजरायल हमले को बेहद गंभीरता से ले रहा है और भविष्य में बड़ी सैन्य कार्रवाई कर सकता है. नेतन्याहू के इस ऐलान ने पश्चिम एशिया में तनाव की आशंका को और बढ़ा दिया है.

हूतियों ने तेल अवीव पर किया था हमला
हूती विद्रोहियों ने शनिवार को इजरायल के मुख्य अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ‘बेन गुरियन एयरपोर्ट’ के पास एक मिसाइल दागी, जो टर्मिनल 3 के पास एक सड़क के किनारे गिरी. रिपोर्ट्स के मुताबि,  यह मिसाइल इजरायल की चार लेवल की एयर डिफेंस सिस्टम को चकमा देकर गिरी और जमीन में करीब 25 मीटर गहरा गड्ढा बना दिया.

इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) ने बताया कि मिसाइल को रोकने की उनकी सभी कोशिशें नाकाम रहीं. मिसाइल सीधे टर्मिनल पर नहीं गिरी, लेकिन धमाके और धुएं से यात्रियों में दहशत फैल गई. इजरायल की राष्ट्रीय आपातकालीन सेवा (MDA) के मुताबिक, हमले में कम से कम 8 लोग घायल हुए हैं.

विदेशी एयरलाइनों ने रद्द कीं उड़ानें
हमले के बाद सुरक्षा कारणों से कई अंतरराष्ट्रीय एयरलाइनों ने तेल अवीव की उड़ानें तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी हैं. लुफ्थांसा, स्विस, ऑस्ट्रियन एयरलाइंस, ब्रुसेल्स एयरलाइंस, विज़ एयर और एयर इंडिया ने अपनी सेवाएं रोक दी हैं. एयर इंडिया ने भी अपने बयान में कहा है, ‘हमारी उड़ानें 6 मई 2025 तक रद्द रहेंगी. हमारी टीम यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था करने में मदद कर रही है.’ इससे पहले हूती प्रवक्ता याह्या सारी ने चेतावनी दी थी कि अब तेल अवीव सुरक्षित नहीं रहा और वहां की हवाई यात्रा खतरे में है.

पश्चिम एशिया में युद्ध का खतरा बढ़ा
इजरायल के रक्षा मंत्री इस्राइल काट्ज़ ने हमले के जवाब में कहा, ‘जो हम पर हमला करेगा, हम उसे सात गुना ज्यादा ताकत से प्रहार करेंगे.’  विशेषज्ञों के मुताबिक, यह बयान इस बात का संकेत है कि इजरायल जल्द ही एक बड़ी सैन्य प्रतिक्रिया की तैयारी में है.

वहीं दूसरी ओर, हूतियों ने बताया कि उनका यह हमला फिलिस्तीन के समर्थन में है. जिसके बाद रक्षा मंत्री और नेतन्याहू के बयान ने पश्चिम एशिया में तनाव और युद्ध की संभावना को और बढ़ा दिया है. जिसके चलते आशंका जताई जा रही है कि यह इजरायल-ईरान टकराव को और भड़का सकता है. जिसकी चपेट में पूरा पश्चिम एशिया आ सकता है.

ये भी पढ़ें- भारत के खौफ से बिलबिलाया पाकिस्तानी सांसद, बोला- 'जंग छिड़ी तो मैं इंग्लैंड भाग जाऊंगा'

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More