trendingNow1zeeHindustan2715519
Hindi news >> Zee Hindustan>> ग्लोबल नजरिया
Advertisement

'M4 बंदूक' ने खोली पाकिस्तान की पोल! उधर UN में आंसुओं की बारिश, इधर भारत के खिलाफ साजिश

M4 Carbine Gun Pakistan: पाकिस्तान ने हाल ही एम UN में उन हथियारों का मुद्दा उठाया था जो अमेरिका अफगानिस्तान में छोड़ आया था. पाक का कहना था कि इन हथियारों का उसके खिलाफ इस्तेमाल हो रहा है. लेकिन अब बात सामने आई है कि जो आतंकी पाक से आ रहे हैं, उनके पास ये हथियार हैं, इसलिए ISI और पाक आर्मी पर सवाल उठ रहे है. 

'M4 बंदूक' ने खोली पाकिस्तान की पोल! उधर UN में आंसुओं की बारिश, इधर भारत के खिलाफ साजिश
  • M4 कार्बाइन अमेरिकी निर्मित बंदूक
  • इससे स्टील बुलेट दागी जा सकती हैं

M4 Carbine Gun Pakistan: भारतीय सेना के जवानों ने जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में 3 आतंकियों को एक एनकाउंटर में ढेर किया है. इस दौरान आतंकियों के पास से एक अकिसी बंदूक मिली, जो पाकिस्तान के दावों की कलई खोलने का काम कर गई. आतंकियों के पास से M4 कार्बाइन बंदूक बरामद हुई, जो अमेरिका का की है और उन हथियारों में शामिल है, जिन्हें  2021 में अमेरिकी सेना अफगानिस्तान में छोड़ गई थी.

पाक का दोहरा चरित्र सामने आया
दरअसल, हाल ही में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की Arria-Formula बैठक हुई. इसमें पाकिस्तान मिशन के काउंसलर सैयद आतिफ रजा ने कहा कि अफगानिस्तान से TTP और BLA को हथियार मिल रहे हैं, जो पाक के लिए समस्या खड़ी कर रहे हैं. ये हथियार न सिर्फ पाक आम नागरिकों, बल्कि फौज पर भी इस्तेमाल हो रहे हैं. इनमें M4 कार्बाइन बंदूक भी शामिल है. लेकिन भारत में घुसपैठ करने वाले आतंकियों तक ये हथियार पहुंचे हैं, इसका मतलब इस खेल में पाक आर्मी और ISI भी शामिल हैं. क्योंकि TTP और BLA की लड़ाई तो पाक के खिलाफ है. फिर M4 बंदूक उन आतंकियों के हाथ कैसे लगी, जो भारत के खिलाफ काम कर रहे?

पहले भी बरामद हुए ये हथियार
ये पहली बार नहीं हुआ है, जब इंडियन आर्मी ने पाक से आए आतंकियों से ऐसे हथियार बरामद किए हैं. 2022 से  ही भारतीय सेना कई बार आतंकियों से M4 कार्बाइन, नाइट विजन डिवाइसेस और कम्युनिकेशन डिवाइस बरामद कर चुकी है. रिपोर्ट्स बताती हैं कि हथियार अफगानिस्तान से  पाक की ISI और फौज को मिले, जिन्होंने इन हथियारों को आतंकियों को थमा दिया.

M4 कार्बाइन का इस्तेमाल ही क्यों?
M4 कार्बाइन अमेरिकी निर्मित बंदूक है. इससे स्टील बुलेट दागी जाती हैं. बीते साल जम्मू में सेना पर कई अटैक हुए, उनमें स्टील बुलेट पाई गई थी. भारतीय सेना की गाड़ियों पर अक्सर आतंकी M4 से ही फायर करते हैं. इसका कारण है किये बंदूकें गैर-बुलेटप्रूफ चादर में छेद कर पाने में सक्षम हैं.

ये भी पढ़ें- न जैमिंग में फंसेगा, न ही हैकिंग में! इंडियन आर्मी को मिलेगा FPV ड्रोन, दुश्मन पर करेगा सटीक हमले!

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More