नई दिल्ली, Earthquake In Taiwan: ताइवान की राजधानी ताइपे बुधवार की सुबह जोरदार भूकंप के झटकों से हिल उठी. ताइवान के केंद्रीय मौसम प्रशासन की जानकारी के मुताबिक राजधानी ताइपे में 7.2 तीव्रता का भूकंप आया. जिसके बाद आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया. भूकंप के बाद लोगों में भगदड़ मच गई और लोग अपने घरों से बाहर निकलकर खुद को बचाने के लिए भागने लगे. सोशल मीडिया पर भूकंप का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं भूकंप आने के तुरंत बाद जापान में सुनामी की चेतावनी भी जारी कर दी गई है.
ताइवान में आए तेज भूकंप के झटकों से वहां की इमारतें धवस्त हो गई हैं. वहीं बहुत सी इमारतें नीचे की ओर झुक गईं. वहीं धवस्त हुई इमारतों में बहुत सरे लोगों के फंसे होने की जानकारी भी सामने आई है. बता दें कि भूकंप से ताइवान के पूर्वी तट पर स्थित हुलिएन शहर में बहुत ज्यादा तबाही मची है. इसके अलावा फिलीपींस और जापान में सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है
#WATCH | An earthquake with a magnitude of 7.2 hit Taipei, the capital of Taiwan.
— ANI (@ANI) April 3, 2024
Visuals from Beibin Street, Hualien City, Hualien County, eastern Taiwan.
(Source: Focus Taiwan) pic.twitter.com/G8CaqLIgXf
WATCH: Dashcam captures 7.4 quake on highway in eastern Taiwan pic.twitter.com/P6oJetpML7
— BNO News (@BNONews) April 3, 2024
भूकंप से ताइवान में मची तबाही
ताइवान में सुबह आए जोरदार भूकंप एक शख्स की मौत होने की खबर सामने आई है और 50 से अधिक लोग इमारत गिरने के कारण मलबे में दबे हुए है. वहीं 7.2 तीव्रता के भूकंप आने के बाद जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी ने 3 मीटर (9.8 फीट) तक की सुनामी की की चेतावनी जारी की है साथ ही ओकिनावा के दक्षिणी प्रान्त के पास के तटीय इलाकों के लिए एक निकासी सलाह भी जारी की.
BREAKING: Multiple buildings collapse after quake hits eastern Taiwan - witnesses pic.twitter.com/VcdavC7abb
— BNO News (@BNONews) April 3, 2024
BREAKING: 7.5 magnitude earthquake in Taiwan #earthquake
— AJ Huber (@Huberton) April 3, 2024
The shaking was so bad that people commuting to work stopped.pic.twitter.com/jNgUZm9pMl
सुनामी की चेतवानी जारी
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की जानकारी के मुताबिक ताइवान के साथ-साथ जापान, फिलीपींस और ओकिनावा सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है. बता दें कि ताइवान का हाल बेहाल होता नजर आ रहा है. सडक पर चलते वाहन भूपंक के कारण हिलते नजर आ रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक ताइवान में ताइवान में इंटरनेट सेवाएं भी ठप हो गई है.
खबर अपडेट की जा रही है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.