trendingNow1zeeHindustan2648229
Hindi news >> Zee Hindustan>> ग्लोबल नजरिया
Advertisement

Most Dangerous Border: भारत-पाकिस्तान की सीमा तो कुछ भी नहीं, असल खतरा तो दुनिया के इन 3 बॉर्डर पर है!

Most Dangerous Border in World: दुनिया में कई देशों के बॉर्डर हैं, जहां पर खून-खराबा होता है. भारत और पाकिस्तान की सीमा से भी अधिक खतरनाक बॉर्डर कुछ और देशों के भी हैं. इनमें सूडान और दक्षिण सूडान की सीमा भी शामिल है. चलिए, ऐसे 3 बॉर्डर के बारे में जानते हैं.

Most Dangerous Border: भारत-पाकिस्तान की सीमा तो कुछ भी नहीं, असल खतरा तो दुनिया के इन 3 बॉर्डर पर है!
  • मैक्सिको-अमेरिका का बॉर्डर 1,989 मील लंबा
  • सूडान-दक्षिण सूडान की सीमा 2,000 किमी लंबा
  •  

नई दिल्ली: Most Dangerous Border in World: भारत और पाकिस्तान की सीमा से अक्सर झड़प की खबरें आती हैं. दोनों देशों के बीच सीमा पर विवाद होता है, जिसमें कई बार पाकिस्तान के सैनिक मारे जाते हैं तो कई बार भारत के सैनिक शहीद होते हैं. दोनों देशों की सीमा खतरे से खाली नहीं है. लेकिन दुनिया में इससे भी खतरनाक बॉर्डर हैं, जहां पर परिंदे भी जाने से डरते हैं. आइए, जानते हैं दुनिया के 3 सबसे खतरनाक बॉर्डर के बारे में, जो बेहद खतरनाक हैं...

पाकिस्तान-अफगानिस्तान बॉर्डर
पाकिस्तान और अफगानिस्तान का बॉर्डर बेहद खतरनाक है. इसके बॉर्डर को डूरंड रेखा कहा जाता है. ये 1,510 मील तक फैली है. इस बॉर्डर पर अक्सर विवाद होता रहता है. यहां पर हाल के दिनों में खूब झड़प हुई हैं. यहां पर कई सारे तालिबान के लड़ाके, पाकिस्तान के सैनिक और आम लोग भी मारे गए हैं.

मैक्सिको-अमेरिका बॉर्डर
मैक्सिको-अमेरिका का बॉर्डर कैलिफोर्निया से टेक्सास फैला है, जो कुल 1,989 मील लंबा है. यहां पर 20 हजार गश्ती एजेंट सीमा के निकट के बड़े शहरों के आसपास रहते हैं. हर साल यहां लाखों लोग अवैध तरीके से अमेरिका में घुसते हैं. इसे डंकी रूट भी कहा जाता है. कुछ लोग तो बीच रास्ते में ही जान गंवा देते हैं. इस बॉर्डर से नशीले पदार्थों, हथियारों की तस्करी होती है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस बॉर्डर से अवैध तौर पर घुसे प्रवासियों को वापस उनके वतन लौटा रहे हैं.

सूडान और दक्षिण बॉर्डर
सूडान और दक्षिण बॉर्डर भी खूब विवाद होता है. दोनों देशों के बीच लंबे टाइम से संघर्ष चल रहा है. यहां पर रोज होती झड़पों में कई सारे लोग हताहत हो गए हैं, जबकि कुछ की तो मौत भी हो चुकी है. इस बॉर्डर से गुजरना खतरे से खाली नहीं है. यहां के बॉर्डर की लंबाई लगभग 2,000 किलोमीटर है. 

ये भी पढ़ें- J-35A: चीन के इस फाइटर जेट की स्पीड बिजली जैसी, F-35 तो इसके आसपास भी नहीं!

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More