Expensive Missiles in World: दुनिया में कई देशों के पास ऐसे-ऐसे खतरनाक हथियार हैं, जिनकी खूबियां जानकर लोग हैरान रह जाते हैं. अपनी रक्षा के लिए सभी देश नए और आधुनिक तरह के हथियार खरीदते या उनका निर्माण करते हैं. इनमें से कई हथियार ऐसे होते हैं, जिनकी लागत बहुत अधिक होती है. ये इतने महंगे होते हैं कि कुछ देश तो इन्हें खरीदने से भी पीछे हट जाते हैं.
ये हैं सबसे महंगी मिसाइलें
वर्तमान दौर में हर देश की सेना के लिए मिसाइलें जरूरत बन चुकी हैं. आधुनिक मिसाइलों को दुश्मनों पर दागा जाता है तो ये खूब तबाही मचाती हैं. एक मिसाइल ही कई किलोमीटर में धमाका करती है, जिससे दुश्मन का जिंदा बच पाना नामुमकिन के बराबर है. यही कारण है मिसाइलें बाकी हथियारों से महंगी होती हैं. आइए, जानते हैं दुनिया की सबसे महंगी मिसाइलों के बारे में.
ट्राइडेंट II (UGM-133 Trident II)
ट्राइडेंट II पनडुब्बी से लॉन्च होने वाली बैलिस्टिक मिसाइल (SLBM) है. इसकी रेंज 12,000 किलोमीटर तक है. यह एक साथ कई लक्ष्यों को टारगेट करती है. यह मिसाइल पानी के नीचे से छिपकर हमला करने की क्षमता रखती है. एक मिसाइल की कीमत 30.9 मिलियन डॉलर (करीब 258 करोड़ रुपये) है. ये मिसाइल संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) और यूनाइटेड किंगडम (UK) के पास है. इसका इस्तेमाल अमेरिकी नौसेना और ब्रिटिश रॉयल नेवी करती है.
RIM-161 स्टैंडर्ड मिसाइल 3 (SM-3)
RIM-161 स्टैंडर्ड मिसाइल 3 एक बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा प्रणाली का हिस्सा है. ये अंतरिक्ष में बैलिस्टिक मिसाइलों के खात्मे के लिए डिजाइन की गई थी. यह पृथ्वी के वायुमंडल के बाहर (एक्सो-एटमॉस्फेरिक) मिसाइलों को रोक सकने की क्षमता रखती है. इसकी रेंज 2,500 किमी तक है, जबकि ये 1,000 किमी ऊंचाई पर जा सकती है. इस मिसाइल की कीमत 9-12 मिलियन डॉलर (करीब 75-100 करोड़ रुपये) है. ये अमेरिका ने बनाई थी.
DF-41 (डोंगफेंग-41)
DF-41 एक अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) है. इसकी रेंज 2,000 से 15,000 किमी है. यह मिसाइल हाइपरसोनिक स्पीड से उड़ान भर्ती है. 10 परमाणु हथियारों को अलग-अलग लक्ष्यों तक पहुंचा सकती है. इसमें रडार से बचने की क्षमता भी है. इस मिसाइल की कीमत 20-25 मिलियन डॉलर (करीब 167-209 करोड़ रुपये) है. यह खतरनाक मिसाइल चीनी पीपल्स लिबरेशन आर्मी के पास है.
ये भी पढ़ें- तीसरे विश्व युद्ध की आहट... दुनिया में बम फटे या ग्रेनेड, इन 5 देशों में किसी का बाल नहीं होगा बांका!
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.