trendingNow1zeeHindustan2838655
Hindi news >> Zee Hindustan>> ग्लोबल नजरिया
Advertisement

किम जोंग गुर्राहट से चिंता में पड़े 3 देश, रूस के साथ मिलकर करने वाला है बड़ा खेला?

North Korea Kim Jong News: दक्षिण कोरिया, जापान और अमेरिका ने हाल ही में एक साझा मिलिट्री ड्रिल की, जिसमें अमेरिकी बॉम्बर का भी प्रदर्शन देखने को मिला था. अब नॉर्थ कोरिया और रूस इस सैन्य गठबंधन पर बिफर पड़े हैं. दोनों ने इस मिलिट्री ड्रिल की निंदा करते हुए कड़ी चेतावनी दी है.

किम जोंग गुर्राहट से चिंता में पड़े 3 देश, रूस के साथ मिलकर करने वाला है बड़ा खेला?
  • रूस के विदेश मंत्री से मिले किम जोंग
  • दक्षिण कोरिया पर आक्रामक दोनों देश

North Korea Kim Jong News: उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की रूस से करीबियां बढ़ रही हैं. जबकि दक्षिण कोरिया की जापान और अमेरिका से यारी हो गई है. अब किम जोंग ने इन तीनों देशों को धमकी दी है. उत्तर कोरिया ने रविवार को कहा कि वह अपने विरुद्ध किसी भी सुरक्षा खतरे का मुकाबला करने के लिए सैन्य कार्रवाई करने के लिए तैयार है. उत्तर कोरिया ने यह चेतावनी अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान को दी है. हाल ही में इन मित्र देशों ने एक सैन्य अभ्यास किया था.

इस बात पर भड़के हुए हैं किम जोंग
दरअसल, हाल ही में उत्तर कोरिया के विरोधी और पड़ोसी देश दक्षिण कोरिया आने अमेरिका और जापान के साथ मिलकर एक मिलिट्री ड्रिल की थी. जेजू द्वीप के पास अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र में यह मिलिट्री एक्सरसाइज हुई. इसमें अमेरिका का न्यूक्लियर केपेबल B-52H बॉम्बर शामिल था. इसे दक्षिण कोरिया की उत्तर कोरिया के खिलाफ आक्रमण की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है.

रूस के विदेश मंत्री से किम की मीटिंग
दक्षिण कोरिया, अमेरिका और जापान की साझा मिलिट्री ड्रिल की रूस ने निंदा की है. रूस के विदेश मंत्री ने सर्गेई लावरोव अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान को उत्तर कोरिया को निशाना बनाकर सुरक्षा साझेदारी बनाने के खिलाफ चेतावनी दी. रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने शनिवार को उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन से मुलाकात की और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की ओर से शुभकामनाएं दीं.

किम जोंग को मिला रूस का साथ
रूसी विदेश मंत्री और किम जोंग के बीच उत्तर कोरिया के कलमा बीच रिसॉर्ट में मीटिंग हुई. लावरोव ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन का शुभकामनाओं से भरा संदेश किम को दिया. इस पर किम ने रूस के यूक्रेन युद्ध में उठाए गए हर कदम को‘बिना किसी शर्त के समर्थन देने की बात कही. लावरोव ने भी कहा कि यदि कोई हमारे (रूस और उत्तर कोरिया) खिलाफ गठबंधन करेगा, तो हम भी चुप नहीं बैठने वाले.

Read More