Pakistan Deployed Z-10ME Attack Helicopters: पाकिस्तान और चीन की दोस्ती तो जगजाहिर है. यदि ये कहा जाए कि पाकिस्तानी आर्मी चेनी वेपन्स के भरोसे चल रही या यूं कहें कि रेंग रही है, तो अतिशयोक्ति नहीं होगी. पाक और चीन के बीच होने वाली डिफेंस डील दुनिया के सामने हैं, लेकिन अब कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दोनों देशीं के बीच एक सीक्रेट डील हुई, जिसके तहत चीन ने पाक को Z-10ME अटैक हेलीकॉप्टर दिए हैं.
ना चीन ने बताया और ना ही पाक ने
सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं, इन्हीं के आधार पर रिपोर्ट्स में कहा गया है कि पाकिस्तान ने चीन के Z-10ME अटैक हेलीकॉप्टर तैनात किए हैं. लेकिन हैरानी की बात ये है कि पाकिस्तान या चीन ने किसी दूसरे देश को इस डील के बारे में कानों-कान खबर नहीं होने दी. ना तो चीन ने इन हेलीकॉप्टरों की डिलीवरी की पुष्टि की, ना ही पाक ने इनकी तैनाती या इनके इस्तेमाल की बात कही. इसका मतलब जो कुछ भी हुआ, एकदम सीक्रेट तरीके से हुआ.
Z-10ME हेलीकॉप्टर में क्या खूबियां?
Z-10ME चीन के Z-10 हेलीकॉप्टर का एडवांस्ड वर्जन है. इसमें बेहतर इंजन, आधुनिक तकनीक, मजबूत बॉडी और इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सिस्टम है. यह हेलीकॉप्टर भारत-पाकिस्तान सीमा पर नियंत्रण रेखा यानी LoC जैसे कठिन इलाकों में काम करने के लिए बनाया गया है.
- ये करीब 800 किमी दूर तक उड़ सकता है.
- 1500 किलो हथियार जैसे मिसाइल, रॉकेट, 23mm तोप ले जाने में सक्षम है.
- रात में भी दुश्मन का पता लगा लेता है. मिसाइल अलर्ट सिस्टम और रडार से लैस है.
- इसकी बाहरी बॉडी यानी इसका कवच बेहतर और मजबूत है.
भारत के पास भी होगी इससे निपटने की ताकत
पाक के इस हेलीकॉप्टर से मुकाबला करने के लिए भारत के पास भी जल्द ही धांसू ताकत आने वाली है. दरअसल, Z-10ME को भारत के AH-64 अपाचे हेलीकॉप्टर का सस्ता विकल्प माना जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंडियन आर्मी पहली बार तीन अपाचे AH-64E हेलीकॉप्टर 15 जुलाई तक सौंप दिए जाएंगे. बाकी तीन हेलीकॉप्टरों का दूसरा कन्साइनमेंट नवंबर 2025 तक भारत को दिया जाएगा. ऐसे में भारत के पास पाकिस्तान के इस खतरे से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम रहने वाला हो.