trendingNow1zeeHindustan2875777
Hindi news >> Zee Hindustan>> ग्लोबल नजरिया
Advertisement

Asim Munir आर्मी चीफ है कि स्टैंड-अप कॉमेडियन? पहले पाकिस्तान को कहा 'कचरे से भरा ट्रक', फिर मिसाइल हमले की दी गीदड़भभकी

Asim Munir missile threat to India: पाकिस्तान आर्मी चीफ ने भारत को सिंधु जल संधि को लेकर उटपटांग बयान दिया है. कहा, ‘भारत ने अगर संधि बदलने की एकतरफा कोशिश की, तो पाकिस्तान इसका जवाब सैन्य कार्रवाई से देगा.’ इतना ही नहीं, भारत को मिसाइल हमले की गीदड़भभकी भी दी है.

Asim Munir आर्मी चीफ है कि स्टैंड-अप कॉमेडियन? पहले पाकिस्तान को कहा 'कचरे से भरा ट्रक', फिर मिसाइल हमले की दी गीदड़भभकी
  • असीम मुनीर ने भारत को दी मिसाइल धमकी
  • सिंधु जल संधि पर की उटपटांग बयानबाजी

Asim Munir missile threat to India: पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. ऑपरेशन सिंदूर में अपनी भद्द पिटवाने व जग हंसाई के बाद, फिर से भारत की ओर नजर उठाने की हिमाकत कर रहा है. और ये जुर्रत कोई और नहीं, बल्कि पाकिस्तान के बिलबिलाए आर्मी चीफ असीम मुनीर खुद कर रहे हैं. अमेरिका में बैठे मुनीर ने हाल ही में सिंधु जल समझौते को लेकर भारत को लेकर गीदड़भभकी दी है. लेकिन इस दौरान पाकिस्तान की तुलना कचरे के ट्रक से कर दी. आइए पूरा माजरा समझते हैं.

पाकिस्तान के आर्मी चीफ ने क्या कहा?
पाकिस्तान के आर्मी चीफ असीम मुनीर ने अमेरिका में एक निजी बैठक उटपटांग बयान दिया है. मुनीर ने भारत पर निशाना साधते हुए कहा है कि अगर भारत किसी बांध का निर्माण करेगा, तो पाकिस्तान उसे 10 मिसाइलों से खत्म कर देगा. मुनीर ने आगे कहा, ‘हमें मिसाइलों की कमी नहीं है.’ इस दौरान मुनीर ने यह भी जोड़ा कि सिंधु नदी भारत की पारिवारिक संपत्ति नहीं है. उन्होंने भारत की संभावित कार्रवाई को 25 करोड़ लोगों की पानी की आपूर्ति को खतरे में डालने वाला कदम बताया. बता दें, यह सिंधु जल संधि 1960 में विश्व बैंक की मध्यस्थता से हुई थी.

क्या है सिंधु जल संधि और भारत की जवाबी तैयारी?
सिंधु जल संधि भारत और पाकिस्तान के बीच सिंधु नदी और उसकी सहायक नदियों के पानी के बंटवारे के लिए एक ऐतिहासिक समझौता है. भारत समय-समय पर इस संधि की समीक्षा करने के अपने इरादे को जाहिर करता रहा है. इसका मुख्य कारण पाकिस्तान की सीमा पार से चल रही आतंकवादी गतिविधियां हैं.

पाकिस्तान की कचरे के ट्रक से की तुलना
जनरल मुनीर ने इस दौरान एक अजीबोगरीब तुलना भी की. मुनीर ने भारत और पाकिस्तान के बीच के द्वंद्व की तुलना एक चमकती हुई 'मर्सिडीज' (भारत) और एक 'कचरे से भरे ट्रक' (पाकिस्तान) के बीच हुई टक्कर से करते हुए कहा, ‘दोनों की टक्कर में कौन हारेगा?’

वहीं, विशेषज्ञों का मानना है कि पाकिस्तान की ताकत भारत की आर्थिक और तकनीकी श्रेष्ठता पर भारी पड़ सकती है. हालांकि, इस बयान का कोई आधिकारिक ट्रांसक्रिप्ट उपलब्ध नहीं है, लेकिन इस तरह की बयानबाजी से दोनों परमाणु-सक्षम पड़ोसियों के बीच तनाव और बढ़ सकता है. वहीं, पाकिस्तान की तुलना कचरा भरे ट्रक से करने पर जगहंसाई जाहिर है. वह भी तब जब पाकिस्तान के आर्मी चीफ असीम मुनीर खुद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- 18 साल के 'इंकलाबी' हीरो खुदीराम बोस, जब अंग्रेजों को चुनौती देकर हंसते-हंसते दिया बलिदान

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More