trendingNow1zeeHindustan2743667
Hindi news >> Zee Hindustan>> ग्लोबल नजरिया
Advertisement

राफेल पर बड़बोले पाकिस्तान का ऐसा दावा, डिफेंस एक्सपर्ट भी पेट पकड़कर हंसने को मजबूर!

Pakistan Claim About Rafale Fighter Jet: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने दावा किया कि उनकी सेना ने भारत के राफेल फाइटर जेट्स को इलेक्ट्रॉनिक रूप से जाम कर दिया है, जिसे विशेषज्ञ हास्यास्पद और तकनीकी रूप से असंभव मानते हैं. राफेल फ्रांस की 4.5 जनरेशन तकनीक से बना मल्टीरोल फाइटर जेट है, जिसमें उन्नत इलेक्ट्रॉनिक काउंटर मेजरमेंट सिस्टम-ECM है, जो जैमिंग को निष्क्रिय कर सकता है.

राफेल पर बड़बोले पाकिस्तान का ऐसा दावा, डिफेंस एक्सपर्ट भी पेट पकड़कर हंसने को मजबूर!
  • लड़ाकू विमान फ्रांस की उत्कृष्ट तकनीक से बना
  • इसमें जैमिंग को निष्क्रिय करने की क्षमता है

Pakistan Claim About Rafale Fighter Jet: पाकिस्तान की शुरू से ही आदत रही है कि वह आपनी ताकत को बढ़ा-चढ़ाकर बताता है. कई बार तो ऐसे-ऐसे दावे भी कर देता है, जिस कारण मजाक का पात्र बन जाता है. इस बार पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अजीब दावा किया है, जिस पर कोई भी यकीन नहीं कर पा रहा है. उन्होंने कहा कि हमने भारत के राफेल फाइटर जेट्स को  इलेक्ट्रॉनिक तौर पर जाम कर दिया है. ये दावा पूरी तरह हास्यास्पद नजर आता है.

पाक का ये दावा खोखला
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने दावा किया कि पाकिस्तानी आर्मी ने भारत के राफेल फाइटर जेट्स को इलेक्ट्रॉनिकली जाम कर द‍िया है. अब वे हमला ही करने लायक नहीं बचे हैं. जबकि डिफेंस एक्सपर्ट्स को पाक का ये दावा खोखला तो नजर आया ही, साथ ही हास्यास्पद भी लगा. इसके पीछे वजह ये है कि ऐसा करना तकनीकी रूप से संभव ही नहीं है.

राफेल नहीं हो सकता जाम
दरअसल, राफेल फाइटर जेट मोबाइल स‍िस्‍टम नहीं है, इसलिए इसे जाम नहीं किया जा सकता. यह लड़ाकू विमान फ्रांस की उत्कृष्ट तकनीक से बना है. राफेल 4.5 जनरेशन का फुली नेटवर्क-सेंट्रिक मल्टीरोल फाइटर जेट है. इसमें दुनिया के सबसे लेटेस्ट इलेक्ट्रॉनिक काउंटर मेजरमेंट सिस्टम-ECM लगे हुए हैं. यानी ये जैमिंग या स्पूफिंग को पहचानने और उसे निष्क्रिय करने की क्षमता रखता है. राफेल का एक लिंक ब्लॉक होता है, तो बाकी लिंक सक्रिय हो जाते हैं.

पाक के पास नहीं कोई खास तकनीक
जरूरी बात ये भी है कि पाकिस्तान के पास ऐसी कोई तकनीक भी नहीं है, जिसके दम पर वह भारत के राफेल को निष्क्रिय या जाम कर सके. पाकिस्तान के पास चीन और अमेरिका का EV सिस्टम है, लेकिन ये राफेल फाइटर जेट की लेयर आधारित जैमिंग प्रोटेक्शन को तोड़ पाने की क्षमता नहीं रखता. एक्सपर्ट्स तो यही मानते हैं कि पाक ने ये मजाकिया बयान अपनी सेना के मनोबल को बढ़ाने के लिए दिया है.

ये भी पढ़ें- तुर्की के जंगी जहाज पर उछलना बंद करे पाकिस्तान, भारत का 1-1 वॉरशिप इसके सामने बाहुबली!

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More