trendingNow1zeeHindustan2751970
Hindi news >> Zee Hindustan>> ग्लोबल नजरिया
Advertisement

Nuclear Attack: पाकिस्तान की हवा टाइट! भारत पर परमाणु अटैक करेगा या नहीं? मिल गया जवाब

Pakistan Nuclear Weapons: भारत ने पाकिस्तान के हमलों का कड़ा जवाब देकर उसके तेवर ढीले कर दिए. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने परमाणु कमांड की बैठक रद्द कर दी और कहा कि फिलहाल परमाणु हथियारों का विकल्प नहीं है. पाक विदेश मंत्री इशाक डार ने कहा कि यदि भारत कार्रवाई रोके तो शांति पर विचार करेंगे.

Nuclear Attack: पाकिस्तान की हवा टाइट! भारत पर परमाणु अटैक करेगा या नहीं? मिल गया जवाब
  • पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का बयान आया
  • बोले- परमाणु हथियारों का ऑप्शन नहीं है

India Pak War News: भारत ने पाक के नापाक हमलों को नाकाम करते हुए एक-एक का कड़ा जवाब दिया. इसके बाद पाकिस्तान के तेवर कुछ ढीले पड़े हैं. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ शनिवार को परमाणु कमांड की बैठक करने वाले थे. तभी से लोगों के मन में ये सवाल था कि क्या पाक भारत पर परमाणु हमला करने वाला है. लेकिन इसी बीच पाकिस्तान की हवा ऐसी टाइट हुई कि इस बैठक को स्थगित कर दिया.

पाक रक्षा मंत्री-  फिलहाल परमाणु हमले का विचार नहीं
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने शनिवार को 'जियो न्यूज' से एक इंटरव्यू में कहा कि उनके सामने फिलहाल परमाणु हथियारों का ऑप्शन नहीं है. फिलहाल परमाणु विकल्प पर विचार नहीं हो रहा. हालांकि, ऐसी स्थिति बनती भी है तो ‘निरीक्षकों’ पर भी इसका प्रभाव पड़ेगा.

'विकल्प कम होते जा रहे'
ख्वाजा आसिफ ने इंटरव्यू में आगे कहा कि मैं दुनिया को बता रहा हूं कि यह परमाणु बम महज इस इलाके तक सीमित नहीं रहेगा, यह बहुत बड़े स्तर पर होगा. यह विनाश है. हालांकि, उन्होंने आगे कहा कि स्थिति को देखते हुए हमारे विकल्प कम होते जा रहे हैं.

इशाक डार क्या बोले?
इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार का भी बयान आया. उन्होंने जियो न्यूज से कहा कि भारत अपनी कार्रवाई बंद कर दे तो हम भी शांति पर विचार करेंगे. यदि भारत रुकता है, तो हम भी उस पर कोई जवाबी कार्रवाई नहीं करेंगे. हम सच में शांति चाहते हैं. इशाक डार ने आगे कहा कि युद्ध हमारी प्राथमिकता नहीं है और हम वास्तव में शांति चाह हैं. हम नहीं चाहते कि विनाश और पैसे की बर्बादी हो.

अमेरिकी विदेश मंत्री से हुई बातचीत
पाकिस्तान के विदेश मंत्री और डिप्टी पीएम इशाक डार की अमेरिकी विदेश मंत्री मैक्रो रूबियो से भी बात हुई. यहां भी उन्होंने यही बात दोहराई. विदेश मंत्री मैक्रो रूबियो ने भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंक से भी बात की. इस पर जयशंकर ने एक्स पोस्ट करते हुए लिखा- सुबह अमेरिका के विदेश मंत्री रुबियो से बातचीत हुई. भारत का दृष्टिकोण हमेशा संतुलित और जिम्मेदाराना रहा है और आज वैसा ही है.

Read More