Masood Azhar ISI sheltering terrorists: पाकिस्तान में आतंक का सरगना और जैश-ए-मोहम्मद (JeM) का मुखिया मसूद अजहर इन दिनों अपने ठिकाने बदलता फिर रहा है. भारत की लगातार जवाबी कार्रवाईयों के डर से, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) उसे एक से दूसरे सुरक्षित ठिकाने पर ले जा रही है. आलम यह है कि जैश के आतंकी संगठन का मनोबल पूरी तरह से टूट रहा है. भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' और 'ऑपरेशन महादेव' जैसी सफल कार्रवाइयों ने पाकिस्तान में आतंक के बुनियादी ढांचे को बुरी तरह से तबाह कर दिया है, जिसके बाद मसूद अजहर के लिए खुलकर सामने आना अब लगभग नामुमकिन हो गया है.
ऑपरेशन सिंदूर का कहर
भारत की जवाबी कार्रवाईयों ने जैश-ए-मोहम्मद को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान, भारतीय सेना ने पाकिस्तान के बहावलपुर में स्थित जैश के मुख्यालय को पूरी तरह से नष्ट कर दिया था. इस हमले में मसूद अजहर के परिवार के 10 सदस्य मारे गए थे. इस बड़े झटके ने जैश के आतंकी संगठन को अंदर से हिला दिया. लगातार हमलों और बड़े नुकसान के कारण, मसूद अजहर की जान पर खतरा बढ़ गया, जिसके बाद ISI ने उसे सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी उठाई.
मसूद अजहर की फरारी ISI का नया 'गेम'
रिपोर्ट के मुताबिक, जब से मसूद अजहर पर खतरा बढ़ा है, ISI उसे लगातार ठिकाने बदलने पर मजबूर कर रही है. उसे सबसे पहले रावलपिंडी के एक सेफ हाउस में 10 दिनों तक छुपाया गया. इसके बाद उसे गिलगित-बाल्टिस्तान भी ले जाया गया, जहां वह करीब 20 दिनों तक रहा.
इस दौरान, उसे कई जगहों पर एक मदरसे, सरकारी गेस्ट हाउस, और एक प्राइवेट गेस्ट हाउस में रखा गया. उसे कुछ समय के लिए पेशावर में भी छुपाया गया था. मसूद अजहर के इस तरह से गायब होने से जैश के आतंकी हताश हो गए हैं, जिसका फायदा उठाकर ISI, संगठन का मनोबल बनाए रखने के लिए अजहर की पुरानी ऑडियो क्लिप्स को फैला रही है, ताकि यह दिखाया जा सके कि वह अब भी बहावलपुर में ही है.
पाकिस्तान में क्यों फेल हो रहा जिहादी मॉड्यूल?
मसूद अजहर का इस तरह छुपा-छुपा फिरना पाकिस्तान में चल रहे आतंकी मॉड्यूल के कमजोर होने का एक बड़ा सबूत है. भारत की आक्रामक और सटीक कार्रवाइयों ने जैश और लश्कर जैसे संगठनों को एक गंभीर झटका दिया है.
मसूद अजहर, हाफिज सईद और सैयद सलाहुद्दीन जैसे आतंक के सरगनाओं को अब ISI की कड़ी सुरक्षा में रहना पड़ रहा है. इस डर और अनिश्चितता के माहौल से जैश के लड़ाकों का मनोबल पूरी तरह से टूट गया है.
आतंकियों में इंडियन आर्मी का खौफ
कई आतंकी जो कभी इन सरगनाओं को बेखौफ मानते थे, अब खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, जिससे पूरे आतंकी नेटवर्क का संचालन प्रभावित हो रहा है. इन आतंकियों को डर है इंडियन आर्मी कभी भी इनका खात्मा कर सकती है. इससे पहले भी मसूद अजहर, हाफिज सईद और दाउद इब्राहीम के लोकेशन की भी पुख्ता जानकारी सामने आई थी.
ये भी पढ़ें- दो देशों का राष्ट्रगान लिखने वाले 'रबींद्रनाथ टैगोर', हैरान कर देंगे उनके ये रहस्य; जब नोबेल मेडल चोरी…
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.