Pakistan Azerbaijan Deal: 'डायन भी 7 घर छोड़कर खाती है', भारत के ग्रामीण इलाकों में ये कहावत खूब चलती है. लेकिन पाकिस्तान तो 'डायन' से भी 4 कदम आगे निकला. पाक ने अपने ही खास दोस्त को 40 फाइटर जेट बेचकर ठग लिया है. अपने उसी दोस्त को चूना लगा दिया, जिसने भारत-पाक संघर्ष में पाकिस्तान की पैरवी की और भारत की जवाबी कार्रवाई को गलत बताया था.
पाक और अजरबैजान के बीच क्या डील हुई?
पाकिस्तान और अजरबैजान के बीच हाल ही में एक बड़ी डिफेंस डील हुई. इस डील के तहत पाकिस्तान ने अजरबैजान को 40 फाइटर जेट बेचे. चौंकाने वाली बात ये है कि पाकिस्तान ने अजरबैजान को ये लड़ाकू विमान तीन गुना अधिक दाम कीमत पर बेचे हैं. रिपोर्ट्स में दावा है कि पाकिस्तान ने इस डील अजरबैजान से 4.6 बिलियन डॉलर लिए हैं, जबकि 40 फाइटर जेट्स की कीमत इससे कहीं कम थी.
असल कीमत तो इतनी ही थी
पाकिस्तान से उसके करीबी देश अजरबैजान ने 40 यूनिट JF-17 थंडर फाइटर जेट्स खरीदे हैं. आमतौर पर एक JF-17 की औसत कीमत 32 मिलियन डॉलर के आसपास होती है. इस लिहाज से 40 जेट्स की कीमत 1280 मिलियन डॉलर यानी 1.28 बिलियन डॉलर होनी चाहिए. मगर पाकिस्तान ने अजरबैजान से 4.6 बिलियन डॉलर वसूल कर लिए हैं. पाक ने 3 गुना कीमत पर अजरबैजान को फाइटर जेट्स बेचे.
पाक ने क्या सफाई दी?
पाकिस्तान ने जेट्स को महंगा बेचने पर खुद को डिफेंड किया. पाक का कहना है कि अजरबैजान के साथ हुई डील में JF-17 के सबसे एडवांस वर्जन ‘ब्लॉक-III’ का करार हुआ है. ये जेट्स AESA रडार, एडवांस्ड एवियॉनिक्स, PL-15 और PL-10 मिसाइल से लैस हैं. इसी डील में टारगेटिंग पॉड्स और तुर्की के मिसाइल सिस्टम का इंटीग्रेशन भी शामिल है. हालांकि, डिफेंस एक्सपर्ट्स यही कह रहे हैं कि पाक ने तकनीक के नाम पर अजरबैजान को 'उल्लू' बना दिया है.
गच्चा खा गया अजरबैजान
बीते कुछ समय से पाकिस्तान का अजरबैजान और तुर्की के साथ डिफेंस रिलेशन मजबूत हुआ है. पाक से खरीदे जा रहे JF-17 फाइटर जेट्स को भी अजरबैजान तुर्की के Gokdogan और Bozdogan मिसाइल सिस्टम इंटीग्रेट करना चाह रहा है. इसी चक्कर में अजरबैजान पाक से गच्चा खा गया और खुद का घाटा करवा बैठा.