trendingNow1zeeHindustan2798919
Hindi news >> Zee Hindustan>> ग्लोबल नजरिया
Advertisement

'ब्रह्मोस' का तोड़ खोज रहा पाकिस्तान; इस बार चीन नहीं, इस देश के आगे 'शरणम् गच्छामि'!

Pakistan Need IRIS T SLM Air Defence System: भारत की 'ब्रह्मोस' मिसाइल पाकिस्तान के लिए बड़ी  चुनौती बनी हुई है. ऑपरेशन सिंदूर में इसने पाकिस्तानी एयरबेस नष्ट किए, जबकि चीन का एयर डिफेंस सिस्टम इसे रोकने में नाकाम रहा. अब पाकिस्तान जर्मनी की IRIS-T SLM वायु रक्षा प्रणाली चाहता है, जो यूक्रेन में रूस की P-800 ओनिक्स मिसाइल को रोक चुकी है।. यह सिस्टम 40 किमी रेंज और 360 डिग्री हमले की क्षमता रखता है.

'ब्रह्मोस' का तोड़ खोज रहा पाकिस्तान; इस बार चीन नहीं, इस देश के आगे 'शरणम् गच्छामि'!
  • RIS-T SLM की रेंज लगभग 40 किलोमीटर
  • इस मिसाइल सिस्टम में उन्नत रडार लगे हैं 

Pakistan Need IRIS T SLM Air Defence System: भारत की 'ब्रह्मोस' मिसाइल पाकिस्तान के लिए चिंता का सबब बनी हुई है. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत की इस मिसाइल ने पाकिस्तान के एयरबेस तबाह किए. इस दौरान पाक के पास चीन के एयर डिफेंस सिस्टम थे, लेकिन ये बिलकुल काम नहीं आए. इससे पहले भारत की एक ब्रह्मोस मिसाइल गलती से पाक में गिरी थी, तब भी चीनी डिफेंस सिस्टम इसे ट्रेस नहीं कर पाए थे. अब पाकिस्तान को ऐसा डिफेंस सिस्टम चाहिए, जो भारत की 'ब्रह्मोस' से निपट सके. 

जर्मनी से डिफेंस सिस्टम चाह रहा पाक
पाकिस्तान को जर्मनी की IRIS-T SLM वायु रक्षा प्रणाली चाहिए, ताकि वह भारत से मुकाबला कर सके. NDTV की रिपोर्ट बताती है कि ये डिफेंस सिस्टम यूक्रेन में अपनी ताकत का प्रदर्शन कर चुका है, जिसके बाद पूरी दुनिया में इसकी चर्चा हुई. दरअसल, इस एयर डिफेंस सिस्टम ने रूस की P-800 ओनिक्स मिसाइल समेत 60 से अधिक मिसाइलों को रोक दिया था. रूस की P-800 ओनिक्स मिसाइल भारत की ब्रह्मोस जैसी बताई जाती है. यही कारण है कि पाक जर्मनी से IRIS-T SLM वायु रक्षा प्रणाली चाहता है, अब वह इस देश के सामने हाथ फैलाने वाला है.

IRIS-T SLM एयर डिफेंस सिस्टम में क्या खूबियां?
- IRIS-T SLM एक मध्यम दूरी की मॉड्यूलर, सतह से लॉन्च होने वाली मिसाइल प्रणाली है.
- IRIS-T SLM की रेंज लगभग 40 किलोमीटर है. यह 360 डिग्री घूमकर हमला कर सकता है.  
- इस मिसाइल सिस्टम में उन्नत रडार और कई लॉन्चर शामिल हैं.  
- यह सिस्टम सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों सहित कई हवाई खतरों का मुकाबला करने की ताकत रखता है.

रस्सी जल गई, बल नहीं गया
पाकिस्तान आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है, फिर भी वह अपने रक्षा बजट में 20 फीसदी वृद्धि कर चुका है. पाक की 45% आबादी गरीबी रेखा से नीचे है और 16% आबादी अत्यधिक गरीबी में है. पाकिस्तान ने रक्षा बजट तब बढ़ाया है, जब IMF से 1 अरब डॉलर का लोन मिला, एशियाई विकास बैंक से 800 मिलियन डॉलर मिले. पाकिस्तान अपनी बुनियादी चुनौतियों से निपटने की बजाय भारत से मुकाबला करने की नाकाम कोशिश कर रहा है.

ये भी पढ़ें- ईरान के पास ऐसी क्या 'सीक्रेट पावर', जो झुका नहीं पाया अमेरिका जैसा 'सुपर पावर'!

Read More