trendingNow1zeeHindustan2136336
Hindi news >> Zee Hindustan>> ग्लोबल नजरिया
Advertisement

पाकिस्तान में 9 मार्च को राष्ट्रपति चुनाव, जानें किसकी जीत मानी जा रही तय?

Pakistan President Election: पाकिस्तान में 9 मार्च को राष्ट्रपति का चुनाव होना है. इसमें आसिफ अली जरदारी की जीत करीब-करीब तय मानी जा रही है. PPP और PML-N सहित 6 दलों का उनको समर्थन है. 

पाकिस्तान में 9 मार्च को राष्ट्रपति चुनाव, जानें किसकी जीत मानी जा रही तय?
  • 9 मार्च को होगा राष्ट्रपति चुनाव
  • जरदारी को 6 दलों का समर्थन

नई दिल्ली: Pakistan President Election: पाकिस्तान में आम चुनाव के बाद राष्ट्रपति चुनाव होने जा रहा है. चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी आधिकारिक घोषणा कर दी है. पाकिस्तान के चुनाव आयोग (ECP) ने एक नोटिस में बताया कि 9 मार्च को नेशनल और सभी प्रांतीय असेंबली सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक वोटिंग होगी. 4 मार्च नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख है. 

कौन हैं सबसे मजबूत दावेदार?
पाकिस्तान में राष्ट्रपति उम्मदीवार के सबसे प्रबल दावेदार आसिफ अली जरदारी हैं. इससे पहले भी वे राष्ट्रपति के पद पर चुके हैं. यदि जरदारी इस चुनाव में जीत दर्ज करते हैं, तो वे 11 साल बाद एक बार फिर पाकिस्तान के राष्ट्रपति बन सकते हैं. जरदारी की जीत करीब-करीब तय मानी जा रही है.

पहले ही हो गई थी डील
दरअसल, नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज (PML-N) और बिलावल भुट्टो जरदारी की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के बीच पहले ही राष्ट्रपति और पीएम पद को लेकर डील हुई थी. पीएम पद PML-N के खाते में गया है. जबकि राष्ट्रपति पद PPP के पास गया है. आसिफ अली जरदारी बिलावल भुट्टो के पिता है. आसिफ की पत्नी बेनजीर भुट्टो भी पाक की पीएम रही हैं. हालांकि, उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

किन-किन दलों का समर्थन?
पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज सहित 6 दलों का सपोर्ट है, जो सभी एक गठबंधन में हैं. इस गठबंधन में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N), पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) और मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट-पाकिस्तान (MQM-P) समेत कई दल शामिल हैं. पाकिस्तान में फिलहाल आरिफ अल्वी राष्ट्रपति. 

ये भी पढ़ें- नेपाल में सरकार गिरने के आसार, जानें किस मीटिंग से आया सियासी भूचाल?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More