trendingNow1zeeHindustan2822093
Hindi news >> Zee Hindustan>> ग्लोबल नजरिया
Advertisement

पाकिस्तान ने ब्रह्मोस खरीदने के लिए फैलाए थे हाथ, ऐसी क्या मजबूरी जो भारत से ही मांग बैठा मिसाइल?

Pakistan Request for Brahmos Missile: ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने ब्रह्मोस मिसाइल से पाकिस्तान के सैन्य एयरबेस नष्ट किए, जिसने चीनी हथियारों और एयर डिफेंस सिस्टम को भी विफल कर दिया. कई देशों ने इसकी मांग की, यहां तक कि पाकिस्तान भी इसे खरीदना चाहता था. कुछ साल पहले अबू धाबी में एक प्रदर्शनी में पाक जनरल के सवाल पर ब्रह्मोस के पूर्व CEO ने मजाक में कहा कि भारत इसे मुफ्त देगा.

पाकिस्तान ने ब्रह्मोस खरीदने के लिए फैलाए थे हाथ, ऐसी क्या मजबूरी जो भारत से ही मांग बैठा मिसाइल?
  • 3000 किमी प्रति घंटे की रफ्तार
  • इस मिसाइल की रेंज 290 किमी है

Pakistan Request for Brahmos Missile: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने पाकिस्तान को धूल चटाई थी. ब्रह्मोस मिसाइल से पाकिस्तान में कई आतंकी कैंप और सैन्य एयरबेस तबाह किए. इस मिसाइल ने ना सिर्फ पाक में आतंकी अड्डे ध्वस्त किए, बल्कि चीनी हथियारों को भी विफल कर दिया. चीन के एयर डिफेंस सिस्टम भी इसे ट्रैक नहीं कर पाए. इसके बाद से ही भारत की ये मिसाइल वर्ल्ड फेमस हो गई. कई देशों की ओर से इस मिसाइल की डिमांड आई. लेकिन चौंकाने वाली बात तो ये है कि पाक भी इस मिसाइल का मुरीद है और भारत से इसे खरीदना चाहता था. 

जब पाक ने मांगी ब्रह्मोस मिसाइल
ये वाकया कुछ साल पहले का है. अबू धाबी में हथियारों की एक अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी हुई थी. वहां ब्रह्मोस एयरोस्पेस के फाउंडर और पूर्व CEO डॉ. ए. शिवथानु पिल्लई से एक पाकिस्तानी जनरल पूछा- क्या भारत पाकिस्तान को ब्रह्मोस मिसाइल बेचेगा? इस पर पिल्लई ने कहा कि भारत पाक को ये मिसाइल मुफ्त में ही दे देगा. ये सुनते ही वहां मौजूद लोग हंसने लगे. हालांकि, पिल्लई की भाषा में एक तरह का संदेश था. आखिरकार हुआ भी वही, भारत ने पाक पर ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ब्रह्मोस मिसाइलें दागी थीं. पाक को बैठे-बिठाए मुफ्त में ही मिसाइलें मिल गईं. बहरहाल, ये किस्सा खुद डॉ. पिल्लई ने साझा किया.
 
भारत टकराव वाले देशों को नहीं देता हथियार
भारत उन देशों को हथियार निर्यात नहीं करता है, जिससे उसका टकराव चलता है. ब्रह्मोस भारत की सबसे तगड़ी मिसाइलों में से एक है, इसको पाकिस्तान जैसे देश के साथ साझा करना खुद के पैरों पर कुल्हाड़ी मारने जैसा है. ये सौदा किसी भी स्थिति में संभव नहीं हो सकता है. लेकिन इससे इतना तो स्पष्ट हो गया कि पाकिस्तान भी भारत की इस मिसाइल का फैन है.

ब्रह्मोस मिसाइल में क्या-क्या खूबियां हैं?
- ब्रह्मोस मिसाइल को भारत के DRDO और रूस की एजेंसी ने मिलकर बनाया है.
- यह लगभग 3000 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ सकती है.
- इसे जमीन, हवा, पानी या सबमरीन से भी लॉन्च किया जा सकता है. 
- इसकी रेंज 290 किमी है, नए वर्जन में 800 किमी हो सकती है.
- इसका निशाना इतना सटीक है कि यह 1 या 2 मीटर से भी कम चूक करता है.

पाक की इस मिसाइल में दिलचस्पी क्यों?
पाकिस्तान की दिलचस्पी का कारण इस मिसाइल की सटीकता, स्पीड और रडार से बचने की क्षमता हो सकती है. पाक के मौजूदा हथियारों, जैसे- बाबर और राद मिसाइलों से ब्रह्मोस कहीं बेहतर है. ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने ब्रह्मोस का इस्तेमाल कर पाकिस्तान के 11 एयरबेसों को नष्ट किया, जिसने इसकी ताकत को साबित किया और पाकिस्तान की हवाई रक्षा प्रणालियों की कमजोरी को उजागर किया.

Read More