Abdali Vs Agni Missile: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाक पर रणनीतिक तौर पर कई बड़े एक्शन लिए. पाकिस्ता के मन में डर बैठा हुआ है कि भारत अब भी कोई बड़ी सैन्य कारवाई कर सकता है. इसी बौखलाहट का नतीजा है कि पाकिस्तान ने अब्दाली मिसाइल का परीक्षण किया. पाक इस मिसाइल परीक्षण के जरिये भारत को इशारों में चेतावनी देना चाहता है, लेकिन इंडियन आर्मी के पास इससे कई ताकतवर मिसाइलें हैं.
पाक ने कोई तीर नहीं मार लिया
पाक आर्मी और वहां के नेताओं ने इस मिसाइल टेस्ट को खूब बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया है. पाक ने भले अब्दाली मिसाइल का परीक्षण किया हो. विशेषज्ञ कहते हैं कि अब्दाली जैसी मिसाइलों की कोई रणनीतिक अहमियत नहीं है. पाक ने इसका परीक्षण करके कोई बहुत बड़ा तीर नहीं मार लिया है. ये पाक की अपने सैनिकों का मनोबल बढ़ाने के लिए एक छोटी-सी कोशिश है, जो हास्यास्पद प्रतीत होती है. हर छोटे देश के पास ऐसी मामूली मिसाइलें भरी पड़ी हैं.
पाक की अब्दाली मिसाइल कितनी खतरनाक?
- अब्दाली एक सतह से दूसरी सतह पर मार करने वाली मिसाइल है,
- अब्दाली मिसाइल जमीन के टारगेट्स को निशाना बनाने में सक्षम है.
- अब्दाली की अधिकतम रेंज महज 450 किलोमीटर है, जो इसे छोटी दूरी की मिसाइल बनाती है.
- अब्दाली मिसाइल और अन्य सैन्य ढांचों को निशाना बना
- अब्दाली मिसाइल में छोटे वारहेड लगे हैं, इसकी सटीकता ठीक-ठाक है.
अग्नि मिसाइल की रेंज इससे 10 गुना ज्यादा
पाकिस्तान की अब्दाली मिसाइल भारत की 'अग्नि' मिसाइल के आगे बहुत ही तुच्छ है. भारत के पास पृथ्वी-2, अग्नि-V और ब्रह्मोस जैसी ताकतवर मिसाइलें हैं अग्नि-V तो ऐसी मिसाइल है, जिसकी रेंज 5,000 किलोमीटर से अधिक है. यानी ये कहा जा सकता है कि भारत की अग्नि मिसाइल की रेंज पाक की अब्दाली से 10 गुना से भी अधिक है.
ये भी पढ़ें-पाकिस्तान पर कहर बनकर टूटेगा 'प्रलय', भारत ऑर्डर करने जा रहा ये खतरनाक मिसाइल!
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.