trendingNow1zeeHindustan2524424
Hindi news >> Zee Hindustan>> ग्लोबल नजरिया
Advertisement

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में यात्री वैन पर आंतकी हमला, कम से कम 38 नागरिकों की मौत

Pakistan Attack: अभी तक किसी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है. अफगानिस्तान की सीमा से लगे जनजातीय क्षेत्र में भूमि विवाद को लेकर सशस्त्र शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है.

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में यात्री वैन पर आंतकी हमला, कम से कम 38 नागरिकों की मौत
  • मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना
  • 28 लोग हमले में घायल भी हुए हैं

Pakistan News: उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के एक कबायली इलाके में बंदूकधारियों द्वारा यात्री वाहनों पर की गई गोलीबारी में कम से कम 38 लोग मारे गए और 29 घायल हो गए. खैबर पख्तूनख्वा के मुख्य सचिव नदीम असलम चौधरी ने हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि बंदूकधारियों ने काफिले में पाराचिनार से कुर्रम जा रहे यात्री वैन को निशाना बनाया.

चौधरी ने बताया कि हमले में मरने वालों में एक महिला और एक बच्चा भी शामिल है. उन्होंने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 'यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलियां चला दीं.'

स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे. बता दें कि अभी तक किसी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है.

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने यात्री वाहनों पर हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने x पर एक पोस्ट में लिखा, 'निर्दोष यात्रियों पर हमला करना कायरतापूर्ण और अमानवीय कृत्य है.'

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी ने भी हमले की निंदा करते हुए कहा कि घटना में शामिल लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए.

उनकी पार्टी के मीडिया सेल द्वारा x पर एक पोस्ट में उनके हवाले से कहा गया, 'कानून और व्यवस्था स्थापित करना सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी है, नागरिकों की जान की रक्षा की जानी चाहिए.'

बता दें कि अफगानिस्तान की सीमा से लगे जनजातीय क्षेत्र में भूमि विवाद को लेकर सशस्त्र शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है. अगस्त में, दक्षिण-पश्चिम पाकिस्तान में बंदूकधारियों द्वारा 23 लोगों को जबरन उनके वाहनों से उतारकर गोली मार दी गई थी.

पहचान देखकर मारी गोली
आतंकवादियों ने बलूचिस्तान प्रांत के मुसाखाइल जिले में कई बसों, ट्रकों और वैन को रोका और लोगों की जातीयता की जांच करने के बाद उन्हें गोली मार दी. बलूचिस्तान में अलगाववादियों ने देश के पूर्वी पंजाब क्षेत्र के श्रमिकों और अन्य लोगों को प्रांत छोड़ने के लिए मजबूर करने के अभियान के तहत अक्सर उनकी हत्या की है.

ये भी पढ़ें- IPL Auction 2025 Date: कब, कहां, कितने बजे शुरू होगी खिलाड़ियों की नीलामी? जानें- किस चैनल, OTT प्लेटफॉर्म पर देखें लाइव

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More