trendingNow1zeeHindustan2677023
Hindi news >> Zee Hindustan>> ग्लोबल नजरिया
Advertisement

इंसान नहीं ये है सबसे खतरनाक जासूस, पल पल की हरकत को करता है मॉनिटर!

Pegasus Spyware: पेगासस एक खतरनाक स्पाईवेयर है, जो बिना जानकारी के फोन में घुसकर कॉल, मैसेज, लोकेशन, कैमरा और माइक्रोफोन तक पहुंच बना सकता है. इसका इस्तेमाल कई देशों में जासूसी के लिए हुआ है.   

इंसान नहीं ये है सबसे खतरनाक जासूस, पल पल की हरकत को करता है मॉनिटर!
  • पेगासस बिना पता डेटा चुरा सकता है
  • कॉल, मैसेज, कैमरा इसके काबू में

Pegasus Spyware: आज के डिजिटल युग में साइबर जासूसी एक बड़ा खतरा बन चुकी है. स्मार्टफोन में मौजूद निजी जानकारी, कॉल, मैसेज और लोकेशन को चुपके से ट्रैक करने के लिए कई तरह के स्पाईवेयर बनाए गए हैं. इनमें से सबसे खतरनाक नाम है पेगासस (Pegasus). यह एक ऐसा स्पाईवेयर है जो बिना यूजर की जानकारी के उसके फोन में घुसकर हर गतिविधि पर नजर रख सकता है. कई देशों की सरकारों पर इसका इस्तेमाल करने के आरोप लगे हैं.

क्या है पेगासस?
पेगासस एक स्पाईवेयर (जासूसी सॉफ्टवेयर) है. जिसे इजरायल की कंपनी NSO ग्रुप/Q साइबर टेक्नोलॉजी ने तैयार किया है. इसे दुनिया का सबसे ताकतवर सॉफ्टवेयर माना जाता है. यह एंड्रॉयड और आईफोन दोनों डिवाइसेस में घुसकर उनकी हर गतिविधि पर नजर रख सकता है. पेगासस को इंसानी जासूसों से भी खतरनाक माना जाता है.

कैसे करता है काम?
पेगासस को किसी भी फोन में इंस्टॉल करने के लिए सिर्फ एक मिस्ड कॉल या मैसेज ही काफी होता है. यूजर को इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिलती. फोन में एक बार इंस्टॉल होने के बाद इसे हटाना बहुत मुश्किल होता है.

पेगासस क्या क्या कर सकता है?
पेगासस इतना खतरनाक सॉफ्टवेयर है कि यह एंड टू एंड एनक्रिप्टेड चैट्स को भी पढ़ सकता है. जिससे व्हाट्सएप और टेलीग्राम जैसे सिक्योर एप्स भी सुरक्षित नहीं रहते. यह फोन का कैमरा और माइक्रोफोन ऑन करके किसी भी व्यक्ति की जासूसी कर सकता है. इसके अलावा, यह पासवर्ड, कॉन्टैक्ट लिस्ट, मैसेज और GPS लोकेशन तक पहुंच बना सकता है. सबसे डराने वाली बात यह है कि यह यूजर की परमिशन के बिना फोन को ऑन/ऑफ और फॉर्मेट भी कर सकता है, जिससे कोई सबूत भी नहीं बचता. 

जेफ बेजोस का फोन भी हुआ था हैक
जनवरी 2020 में द गार्जियन की रिपोर्ट में बताया गया था कि अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस का फोन पेगासस से हैक किया गया था. रिपोर्ट के मुताबिक, सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के व्हाट्सएप से भेजे गए एक मैसेज के जरिए बेजोस के फोन को हैक किया गया. हालांकि, यह साफ नहीं हुआ कि उनके फोन से कौन-कौन सा डाटा चोरी हुआ.

पेगासस की कीमत
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, पेगासस की कीमत 7-8 मिलियन डॉलर (करीब 56 करोड़ रुपये) है. एक लाइसेंस पर 500 फोन की निगरानी की जा सकती है और एक समय में 50 फोन ट्रैक किए जा सकते हैं.

Read More