trendingNow1zeeHindustan2865383
Hindi news >> Zee Hindustan>> ग्लोबल नजरिया
Advertisement

भारतीय हथियारों के 'दम' पर चीन को औकात दिखायेगा ये देश, ब्रह्मोस के बाद इन घातक वेपन्स से 'ड्रैगन' का सीना करेगा छलनी

India-Philippines defence deal: पिछले कुछ वर्षों में भारत ने ब्रह्मोस जैसी मिसाइल, तेजस जैसे लड़ाकू विमान, एडवांस रडार सिस्टम और तोपखाने सिस्टम को तैयार करने में महारत हासिल कर लिया है. जिसने न केवल दुश्मनों के खेमे में खौफ पैदा किया है. बल्कि अपनी ताकत से दुनिया को अपनी ओर आकर्षित किया है.

भारतीय हथियारों के 'दम' पर चीन को औकात दिखायेगा ये देश, ब्रह्मोस के बाद इन घातक वेपन्स से 'ड्रैगन' का सीना करेगा छलनी
  • भारतीय हथियारों की बढ़ती ग्लोबल डिमांड
  • ब्रह्मोस मिसाइल ने दिलाई वैश्विक पहचान

India-Philippines defence deal: भारतीय हथियारों की ताकत से दुनिया वाकिफ है. हाल ही में पाकिस्तान पर आतंकियों के खिलाफ की गई कार्रवाई में भारतीय हथियारों ने पाक के एयर डिफेंस को पूरी तरह न केवल तबाह किया, बल्कि टारगेट पर सटीक हमला करने में भी सक्षम रहे. ऐसे में, देश में निर्मित हथियारों की ग्लोबल डिमांड बढ़ना लाजमी है. वहीं, फिलीपींस ने अपने खेमे में ब्रह्मोस मिसाइल शामिल करने के बाद, भारत के अन्य घातक हथियारों में भी दिलचस्पी दिखाई है. आइए जानते हैं, फिलीपींस ने किन-किन हथियारों की डील करने की तैयारी में है.

फिलीपींस के आर्मी चीफ ने दिखाई दिलचस्पी
फिलीपींस के आर्मी चीफ लेफ्टिनेंट जनरल रॉयेटो सी. ब्राउनर जूनियर ने भारत की रक्षा क्षमताओं की जमकर तारीफ की है और संकेत दिया है कि उनका देश भविष्य में भारत से और भी सैन्य उपकरण खरीदने का इच्छुक है. बता दें, फिलीपींस पहले ही भारत से ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल खरीदने वाला पहला देश बनकर इतिहास रच चुका है. अब अगर और भी रक्षा उपकरण खरीदे जाते हैं, तो यह दिखाता है कि फिलीपींस को भारत के हथियारों की गुणवत्ता और सामरिक क्षमता पर पूरा भरोसा है.

क्यों भारत पर भरोसा कर रहा है फिलीपींस?
फिलीपींस ने भारत की ब्रह्मोस मिसाइल की क्षमता को नज़दीक से देखा है. यह मिसाइल चीन जैसे देशों को रोकने के लिए जरूरी हथियार है. ब्रह्मोस की सफलता ने फिलीपींस का भारत पर विश्वास बढ़ाया है कि भारत उच्च गुणवत्ता वाले और प्रभावी हथियार बना सकता है.

वहीं, दक्षिण चीन सागर में चीन के साथ फिलीपींस का लगातार तनाव चल रहा है. ऐसे में फिलीपींस को ऐसे रक्षा भागीदारों की जरूरत है जो उसे आधुनिक हथियार दे सकें. भारत इस मामले में एक विश्वसनीय और मजबूत विकल्प बनकर उभरा है. साथ ही, भारत के 'मेक इन इंडिया' पहल के तहत बने रक्षा उपकरण न केवल एडवांस हैं, बल्कि अक्सर पश्चिमी देशों के हथियारों की तुलना में अधिक किफायती भी होते हैं.

किन हथियारों पर हो सकती है बात?
विशेषज्ञों का मानना है कि फिलीपींस भारत से कई तरह के सैन्य सामान खरीदने पर विचार कर सकता है. भारतीय सेना के पास कई स्वदेशी तोपखाने प्रणालियां (आर्टिलरी सिस्टम) हैं, जैसे धनुष और सारंग, जिन्हें फिलीपींस अपनी सेना के लिए खरीद सकता है.

साथ ही, तेजस लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट भी एक संभावित विकल्प हो सकता है, जो फिलीपींस वायुसेना के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. इसके इतर, भारत के पास एडवांस रडार और इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सिस्टम हैं जो फिलीपींस को अपनी समुद्री सीमाओं की बेहतर निगरानी में मदद कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान पर इंडियन आर्मी करेगी एक और 'सर्जिकल स्ट्राइक'? POK में फिर तैयार हो रहे आतंकी कैंप; IB ने किया अलर्ट

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

TAGS

Read More