India Philippines defence deal: भारतीय रक्षा कूटनीति और आत्मनिर्भर भारत की क्षमताएं अब वैश्विक मंच पर अपनी धाक जमा रही हैं. दरअसल, फिलीपींस की सेना ने भारत के स्वदेशी 'आकाश-1s' एयर डिफेंस सिस्टम में गहरी दिलचस्पी दिखाई है. फिलीपींस इस मिसाइल सिस्टम को अपने महत्वपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्चर और सैन्य ठिकानों की सुरक्षा के लिए खरीदने पर विचार कर रहा है. अगर यह डील फाइनल होती है, तो यह भारत के लिए एक बड़ी रक्षा निर्यात डील होगी और फिलीपींस की सुरक्षा क्षमताओं को भी एक नया आयाम देगी.
क्या है 'आकाश-1s' एयर डिफेंस सिस्टम?
आकाश-1s एक स्वदेशी, अत्याधुनिक मिसाइल प्रणाली है, जिसे डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन ने विकसित किया है. यह प्रणाली कई मायनों में खास है. यह मिसाइल ज़मीन से हवा में आने वाले खतरों, जैसे फाइटर जेट्स, हेलीकॉप्टर और ड्रोन को मार गिराने में सक्षम है. साथ ही, यह सिस्टम सभी मौसमों में काम कर सकती है, जिससे यह चौबीसों घंटे सुरक्षा प्रदान करती है.
वहीं, इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह एक ही समय में कई हवाई लक्ष्यों को ट्रैक और निशाना बना सकती है, जिससे हवाई हमलों को नाकाम करना आसान हो जाता है. बता दें, यह एक मोबाइल प्लेटफॉर्म पर स्थापित है, जिससे इसे आसानी से एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा सकता है और तुरंत तैनात किया जा सकता है.
फिलीपींस की जरूरतों को कैसे पूरा करेगा 'आकाश-1s'?
फिलीपींस और चीन के बीच विवाद है. ऐसे में, फिलीपींस की सेना अपने महत्वपूर्ण पुलों, बिजली संयंत्रों, सरकारी इमारतों और सैन्य प्रतिष्ठानों को हवाई हमलों से बचाना चाहती है. आकाश-1s अपनी 'ऑल-वेदर' और 'मल्टी-टारगेट' क्षमताओं के कारण इस काम के लिए एक बेस्ट ऑप्शन है. यह फिलीपींस को न केवल हवाई हमलों से बचाएगा, बल्कि दुश्मन के ड्रोनों और मिसाइलों को भी प्रभावी ढंग से बेअसर करेगा.
बता दें, फिलीपींस ने पहले भी भारत से ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलें खरीदी हैं, और आकाश-1s में उसकी रुचि दिखाती है कि दोनों देशों के बीच रक्षा संबंध लगातार मजबूत हो रहे हैं. यह साझेदारी चीन के बढ़ते सैन्य प्रभाव का मुकाबला करने में फिलीपींस को एक मजबूत सहयोगी देगी.
भारत के लिए क्यों है यह डील खास?
अगर यह डील सफल होती है, तो यह भारत के लिए एक बड़ी रणनीतिक जीत होगी. यह न केवल मेक इन इंडिया को बढ़ावा देगी, बल्कि भारत को एक प्रमुख रक्षा निर्यातक के रूप में भी स्थापित करेगी.
ये भी पढ़ें- क्यों राफेल की जगह Su-30MKI का अपग्रेड है बेहतर? कम खर्च में इंडियन एयरफोर्स बन जाएगी वज्र
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.