trendingNow1zeeHindustan2169113
Hindi news >> Zee Hindustan>> ग्लोबल नजरिया
Advertisement

PM Modi in Bhutan: भूटान पहुंचे पीएम मोदी, प्रधानमंत्री शेरिंग बोले- 'आपका स्वागत है बड़े भाई'

PM Modi Bhutan Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘पड़ोस प्रथम’ की नीति के तहत भूटान के साथ भारत के अनूठे संबंधों को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर शुक्रवार को थिम्पू पहुंचे. मोदी का पारो हवाई अड्डे पर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. हवाई अड्डे पर भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे ने उनकी अगवानी की. 

PM Modi in Bhutan: भूटान पहुंचे पीएम मोदी, प्रधानमंत्री शेरिंग बोले- 'आपका स्वागत है बड़े भाई'
  • भारत-भूटान के झंडों से सजाया गया 45 किमी रास्ता
  • खराब मौसम के कारण एक दिन टालनी पड़ी यात्रा

नई दिल्लीः PM Modi Bhutan Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘पड़ोस प्रथम’ की नीति के तहत भूटान के साथ भारत के अनूठे संबंधों को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर शुक्रवार को थिम्पू पहुंचे. मोदी का पारो हवाई अड्डे पर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. हवाई अड्डे पर भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे ने उनकी अगवानी की. 

भारत-भूटान के झंडों से सजाया गया 45 किमी रास्ता

पारो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से थिम्पू तक के 45 किलोमीटर लंबे मार्ग को भारत और भूटान के झंडों से सजाया गया था और मार्ग के दोनों ओर खड़े भूटानी लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया. विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि यह यात्रा भारत और भूटान के बीच नियमित रूप से होने वाली उच्चस्तरीय आदान-प्रदान की परंपरा और सरकार की ‘पड़ोस प्रथम की नीति’ पर जोर देने की कवायद के अनुरूप है. 

यात्रा से भारत-भूटान साझेदारी को मिलेगी मजबूती

भूटान के प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर हिंदी में लिखा, 'भूटान में आपका स्वागत है मेरे बड़े भाई.' इससे पहले मोदी ने भूटान की अपनी यात्रा के बारे में 'एक्स' पर एक पोस्ट किया था. उन्होंने कहा, "भूटान के रास्ते में हूं, जहां मैं भारत-भूटान साझेदारी को और मजबूत करने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लूंगा. मैं भूटान नरेश, भूटान के चौथे नरेश और प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे से मुलाकात करने के लिए उत्साहित हूं."

खराब मौसम के कारण एक दिन टालनी पड़ी यात्रा

यह यात्रा 21 से 22 मार्च को होनी थी लेकिन भूटान में खराब मौसम के कारण इसे टाल दिया गया था. इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी भूटान के नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और भूटान के चौथे नरेश जिग्मे सिंग्ये वांगचुक से मुलाकात करेंगे. वह भूटान के अपने समकक्ष शेरिंग टोबगे के साथ भी बातचीत करेंगे. 

विदेश मंत्रालय ने इस सप्ताह की शुरुआत में एक बयान में कहा था कि यह यात्रा दोनों पक्षों को पारस्परिक हित के द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मामलों पर विचारों का आदान-प्रदान करने और दोनों देशों के लोगों के लाभ के लिए आपसी अनुकरणीय साझेदारी को विस्तारित और मजबूत करने के तौर-तरीकों पर विचार-विमर्श करने का अवसर प्रदान करेगी. 

भारत और भूटान के बीच एक अनूठी व स्थायी साझेदारी है

बयान में कहा गया था कि भारत और भूटान के बीच आपसी विश्वास, समझ एवं सद्भावना पर आधारित एक अनूठी व स्थायी साझेदारी है. विदेश मंत्रालय ने कहा, "हमारी साझी आध्यात्मिक विरासत और दोनों देशों के लोगों के बीच मधुर संबंध हमारे असाधारण संबंधों में घनिष्ठता एवं जीवंतता का समावेश करते हैं." 

प्रधानमंत्री का पारंपरिक बौद्ध मठ तशिछो डोंग में भव्य स्वागत किया जाएगा. वह थिम्पू में भारत सरकार के सहयोग से निर्मित आधुनिक सुविधाओं वाले अस्पताल ‘ज्ञाल्तसुएन जेत्सुन पेमा मदर एंड चाइल्ड हॉस्पिटल’ का भी उद्घाटन करेंगे. भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे गत सप्ताह भारत की पांच दिवसीय यात्रा पर गए थे. यह जनवरी में शीर्ष पद संभालने के बाद उनकी पहली विदेश यात्रा थी.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

Read More