trendingNow1zeeHindustan2109600
Hindi news >> Zee Hindustan>> ग्लोबल नजरिया
Advertisement

नवाज शरीफ नहीं होंगे पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री, जानिए पार्टी ने किनका नाम किया आगे?

पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (PML-N) के अध्यक्ष शहबाज शरीफ को उनकी पार्टी ने मंगलवार रात पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद के लिए नामित किया है. वहीं पंजाब प्रांत के लिए मरियम नवाज को बतौर मुख्यमंत्री नामित किया गया है. पीएमएल-एन ने यह जानकारी साझा की है.

नवाज शरीफ नहीं होंगे पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री, जानिए पार्टी ने किनका नाम किया आगे?
  • सरकार हिस्सा नहीं बनेगी पीपीपी, लेकिन समर्थन करेगी 
  • जरदारी को अगला राष्ट्रपति बनाया जाए: बिलावल भुट्टो

नई दिल्लीः पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (PML-N) के अध्यक्ष शहबाज शरीफ को उनकी पार्टी ने मंगलवार रात पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद के लिए नामित किया है. वहीं पंजाब प्रांत के लिए मरियम नवाज को बतौर मुख्यमंत्री नामित किया गया है. पीएमएल-एन ने यह जानकारी साझा की है.

नवाज शरीफ ने समर्थन के लिए जताया आभार
पीएमएल-एन की प्रवक्ता मरियम औरंगजेब ने 'एक्स' पर कहा कि पार्टी सुप्रीमो नवाज शरीफ (74) ने अपने छोटे भाई शहबाज शरीफ (72) को प्रधानमंत्री पद के लिए और बेटी मरियम नवाज (50) को पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री पद के लिए नामित किया है. उन्होंने कहा, 'नवाज शरीफ ने पीएमएल-एन को (आगामी सरकार बनाने में) समर्थन देने वाले राजनीतिक दलों को धन्यवाद दिया है और उम्मीद जताई है कि ऐसे फैसलों से पाकिस्तान संकट से बाहर आ जाएगा.'

जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ को छोड़कर प्रमुख पार्टियों ने घोषणा की है कि वे पीएमएल-एन के नेतृत्व में गठबंधन सरकार बनाने की कोशिश करेंगे.

जरदारी को अगला राष्ट्रपति बनाया जाए: बिलावल
वहीं पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने मंगलवार को कहा कि वह चाहते हैं कि उनके पिता आसिफ अली जरदारी को फिर से राष्ट्रपति बनाया जाए. पीपीपी अध्यक्ष जरदारी (68) ने 2008 से 2013 तक पाकिस्तान के राष्ट्रपति के रूप में काम किया है. 

सरकार हिस्सा नहीं बनेगी पीपीपी, लेकिन समर्थन करेगी 
प्रधानमंत्री पद की दौड़ से पीछे हटने की घोषणा करते हुए बिलावल ने कहा कि उनकी पार्टी सरकार का हिस्सा बने बिना प्रधानमंत्री पद के लिए पीएमएल-एन के उम्मीदवार का समर्थन करेगी. बिलावल ने यह भी कहा कि वह चाहते हैं कि उनके पिता जरदारी अगले राष्ट्रपति बनें. 

अगले महीने आरिफ अल्वी छोड़ेंगे अपना पद
बिलावल ने कहा, 'मैं यह इसलिए नहीं कह रहा हूं क्योंकि वह मेरे पिता हैं, मैं यह इसलिए कह रहा हूं क्योंकि देश इस समय भारी संकट में है और अगर कोई इस आग को बुझा सकता है तो वह आसिफ अली जरदारी हैं.' पाकिस्तान के मौजूदा राष्ट्रपति डॉ. आरिफ अल्वी अगले महीने अपना पद छोड़ने वाले हैं.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

Read More