trendingNow1zeeHindustan2568102
Hindi news >> Zee Hindustan>> ग्लोबल नजरिया
Advertisement

President Putin: पुतिन से पत्रकार ने पूछ डाला ऐसा सवाल, चंद सेकंडों तक गला साफ करते रहे रूसी राष्ट्रपति!

Russia President Putin: मैराथन सम्मेलन में रूस के राष्ट्रपति से ब्रिटिश पत्रकार ने ऐसा सवाल कर दिया, जिसे कारण पुतिन कुछ देर तक असहज रहे. उन्होंने सवाल के जवाब में असल बात को टाल दिया था. चलिए, पूरा वाकया आप भी जानिए.

President Putin: पुतिन से पत्रकार ने पूछ डाला ऐसा सवाल, चंद सेकंडों तक गला साफ करते रहे रूसी राष्ट्रपति!
  • NBC के पत्रकार ने पूछा कड़ा सवाल
  • कुछ देर गला साफ़ करते रहे पुतिन

नई दिल्ली: Russia President Putin: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की ताकत से हर कोई वाकिफ है. लेकिन पत्रकारिता धर्म है कि भले कोई कितना भी ताकतवर क्यों हो, उससे सवाल करना चाहिए. हाल ही में पुतिन से ब्रिटेन के एक पत्रकार ने ऐसा सवाल पूछा कि चंद सेकंडों तक पुतिन अपना गला साफ करते रहे. निर्भीकता से पूछे गए सवाल पर पुतिन को गुस्सा तो आया, लेकिन वे सिर्फ जवाब दे पाने की स्थिति में ही थे. चलिए, इस पूरे वाकये को जानते हैं.

पत्रकार के सवाल ने किया असहज
NBC के वरिष्ठ पत्रकार सिमंस ने अपने सवाल में पुतिन को ट्रंप से कमजोर नेता बता दिया था. इसी बात के कारण पुतिन थोड़े असहज नजर आए. ये वाकया मैराथन सम्मेलन के दौरान का है. 

पत्रकार ने क्या पूछा था?
पत्रकार ने पुतिन से पूछा- आप राष्ट्रपति के तौर अपने विशेष सैन्य अभियान के उद्देश्यों तक पहुंचने में असफल रहे. बड़ी संख्या में रूसी सैनिक मारे गए हैं. हाल में मास्को में एक जनरल की भी हत्या हुई. सीरिया के जिस नेता ने आपका समर्थन किया, उसे भी हटा दिया गया. अब जब भी आप ट्रंप का सामना करेंगे तो आप कमजोर नेता होंगे. आप उनके सामने किस तरह से समझौता करने का प्रस्ताव रखते हैं, क्या आप पेशकश करने जा रहे हैं?

पुतिन खांसे, गला साफ किया
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को ऐसे सवाल की उम्मीद नहीं थी. उन्होंने पहले तो खुद को संभाला. फिर कुछ पल लिए गला साफ किया, खांसते नजर आए. फिर पुतिन ने अपने जवाब में इस सवाल को टाल दिया. 

पुतिन ने दिया ये जवाब
पुतिन ने कहा कि हमारे पास चर्चा करने के लिए विषय होंगे. हालांकि, अभी तक ट्रंप ने मुझसे संपर्क नहीं किया. राजनीति समझौता करने की कला है. हमने हमेशा कहा है कि हम बातचीत और समझौते के लिए तैयार हैं.

ये भी पढ़ें- जस्टिन ट्रुडो की कुर्सी पर खतरा, भारत से दुश्मनी के बीच देना पड़ सकता है इस्तीफा!

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More