रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा युद्ध लगातार उग्र होता जा रहा है. इस जंग में रूस ने कई घातक और आधुनिक हथियारों का इस्तेमाल किया है, जिन्होंने यूक्रेन के कई शहरों और सैन्य ठिकानों को बुरी तरह प्रभावित किया है. इन हथियारों की मारक क्षमता और तकनीक ने युद्ध का रुख कई बार बदला है. आइए जानते हैं रूस के उन 5 प्रमुख हथियारों के बारे में, जिन्होंने यूक्रेन में जबरदस्त तबाही मचाई.
इस्कंदर मिसाइल (Iskander Missile)
इस्कंदर एक बैलिस्टिक मिसाइल है जिसे जमीन से दागा जाता है. इसकी रेंज करीब 500 किलोमीटर तक होती है. यह मिसाइल दुश्मन के रडार को चकमा देकर टारगेट पर सटीक हमला करती है. रूस ने यूक्रेन के कई अहम सैन्य अड्डों को इस मिसाइल से निशाना बनाया, जिससे भारी नुकसान हुआ.
किंजल मिसाइल (Kinzhal Missile)
यह एक हाइपरसोनिक मिसाइल है, जिसकी स्पीड ध्वनि से करीब 10 गुना ज्यादा है. इसे फाइटर जेट से दागा जाता है और यह टारगेट तक बहुत तेजी से पहुंचती है. किंजल मिसाइल की रेंज लगभग 2000 किलोमीटर तक की है और यह बेहद सटीक हमला करती है.
टी-90 टैंक (T-90 Tank)
टी-90 रूस का सबसे भरोसेमंद युद्धक टैंक है. इसमें मजबूत कवच, दमदार तोप और आधुनिक तकनीक है. यह दिन-रात किसी भी हालात में लड़ाई के लिए तैयार रहता है. यूक्रेन के कई इलाकों में इस टैंक का इस्तेमाल किया गया जिससे दुश्मन के ठिकानों को तबाह किया गया.
जाला लैंसेट ड्रोन (ZALA Lancet Drone)
यह एक आत्मघाती ड्रोन है, जो टारगेट से टकराकर खुद को उड़ाता है. इसे 'कमिकेज ड्रोन' भी कहा जाता है. यह हल्का, तेज और सटीक होता है. रूस ने इस ड्रोन से यूक्रेन के रडार सिस्टम, हथियार डिपो और सैन्य गाड़ियों पर हमला किया.
टोर-एम2 मिसाइल सिस्टम (Tor-M2 Missile System)
यह एक मोबाइल एयर डिफेंस सिस्टम है, जो दुश्मन के ड्रोन्स और मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर सकता है. इसकी रेंज करीब 15 किलोमीटर होती है और यह एक साथ कई टारगेट को ट्रैक कर सकता है. रूस ने इसे अपने सैनिकों की सुरक्षा के लिए इस्तेमाल किया.
कीव में मचा भारी विस्फोट
10 जुलाई 2025 की सुबह रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर भीषण मिसाइल हमला किया. यह हमला स्थानीय समय के अनुसार सुबह 10 बजे के आसपास हुआ. यूक्रेनी अधिकारियों के अनुसार, रूस ने इस हमले में कई बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइलों का इस्तेमाल किया. कीव के एक बच्चों के अस्पताल को भी इस हमले में नुकसान पहुंचा.
यूक्रेन का दावा और दुनिया की प्रतिक्रिया
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि इस हमले में कई नागरिक घायल हुए हैं और कुछ की मौत की भी पुष्टि हुई है. उन्होंने इसे आतंक का खुला रूप बताया है. अमेरिका, ब्रिटेन और संयुक्त राष्ट्र ने इस हमले की निंदा की है और इसे मानवता के खिलाफ अपराध कहा है.