trendingNow1zeeHindustan2794495
Hindi news >> Zee Hindustan>> ग्लोबल नजरिया
Advertisement

रूस की 'ब्रह्मोस' मानी जाती है ये मिसाइल, इसका खौफ यूक्रेन ही नहीं, बल्कि पूरे यूरोप में फैला!

Russia Oreshnik Missile Power: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध निरंतर जारी है. इसी बीच एक मिसाइल की खूब चर्चा हो रही है, जिसका नाम ओरेश्निक मिसाइल है. ये रूसी मूल की ब्रह्मोस मिसाइल कही जाती है. साल 2024 में यूक्रेन इस मिसाइल की भारी तबाही देख चुका है. इसे ट्रैक करना लगभग मुश्किल है.

रूस की 'ब्रह्मोस' मानी जाती है ये मिसाइल, इसका खौफ यूक्रेन ही नहीं, बल्कि पूरे यूरोप में फैला!
  • ओरेश्निक की रेंज 5000 से 5500 किमी
  • ओरेश्निक मिसाइल की रफ्तार मैक 11

Russia Ukarine War Latest News: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है, दोनों देश एक दूसरे पर हमले कर रहे हैं. हाल ही में यूक्रेन ने रूस की सैन्य क्षमता पर बड़ा हमला बोला था, जिसमें 40 से अधिक रूसी फाइटर जेट्स तबाह हो गए था. इसके बाद से ही रूस बौखलाया हुआ है और यूक्रेन को सबक सिखा रहा है. इसी बीच कुछ रूसी टेलीग्राम चैनलों पर ओरेश्निक मिसाइल की चर्चा हो रही है, जो रूस की 'ब्रह्मोस' मिसाइल कही जाती है. आइए, इसकी खूबियां और ताकत जान लेते हैं.

ब्रह्मोस से होती है इस मिसाइल की तुलना
दरअसल, रूस के पास ओरेश्निक मिसाइल है, जो RS-26 Rubezh मिसाइल का मॉडिफाइड वैरिएंट कहलाती है. अक्सर डिफेंस एक्सपर्ट इस मिसाइल की तुलना भारत की 'ब्रह्मोस' से भी करते हैं. यूक्रेन इससे पहले भी साल 2024 में इस मिसाइल की तबाही झेल चुका है, जिसके बाद से ही पूरा यूरोप इससे खौफ खाता है. ये मिसाइल न्यूक्लियर वेपन भी कैरी कर सकती है.

ओरेश्निक मिसाइल में क्या खूबियां?
- ओरेश्निक मिसाइल रूस की उन्नत हाइपरसोनिक मिसाइलों में से एक है. 
- ओरेश्निक की रेंज 5000 से 5500 किमी के आसपास है.
- ओरेश्निक मिसाइल की रफ्तार मैक 11 के करीब होती है.
- ये मिसाइल मोबाइल लॉन्चर से दागी जा सकती है.
- रूस का दावा रहा है कि इसकी ट्रैकिंग को लगभग असंभव है.

पुतिन कर चुके इसे 'बड़े स्तर' पर बनाने का ऐलान 
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने साल 2024 में इस मिसाइल को बड़े पैमाने पर बनाने कि घोषणा की थी. रूस को इसे बनाने में इस्कंदर-1000 मिसाइल बनाने से ज्यादा खर्च करना होता है. दूसरी ओर, यूक्रेन भी दावा कर रहा है कि वह ओरेश्निक मिसाइल को रोकने के लिए खुद का एयर डिफेंस सिस्टम बना रहा है. बता दें कि अब तक ये मिसाइल अमेरिका के THAAD जैसे डिफेंस सिस्टम को चकमा देने की क्षमता रखती है, इसलिए यूक्रेन के सामने इसे रोकना बड़ी चुनौती है.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के 'जिगरी' को सबके सिखाएगा ये देश, भारत से खरीदने वाला है धांसू लड़ाकू विमान!

Read More