trendingNow1zeeHindustan2576419
Hindi news >> Zee Hindustan>> ग्लोबल नजरिया
Advertisement

अब डॉलर की जगह चलेगा बिटकॉइन? रूस के इस फैसले ने अमेरिका को हिलाया

Bitcoin: पश्चिम देशों के प्रतिबंधों के कारण रूस का अपने प्रमुख व्यापार साझेदार चीन और तुर्की के साथ लेन-देन मुश्किल हो गया है. वहीं प्रतिबंधों के के कारण स्थानीय बैंकों को भी कड़े नियमों का पालन करना करना पड़ रहा है, जिससे रूस के लेन-देन पर भी नजर रखी जा रही है.  

अब डॉलर की जगह चलेगा बिटकॉइन? रूस के इस फैसले ने अमेरिका को हिलाया
  • व्यापार के लिए क्रिप्टोकरेंसी को दी मान्यता 
  • अंतरराष्ट्रीय व्यापार में बिटकॉइन का इस्तेमाल

नई दिल्ली:  Bitcoin: रूस ने अंतरराष्ट्रीय व्यापार में अब बिटकॉइन समेत डिजिटल करेंसी का इस्तेमाल शुरू कर दिया है. रूस ने यह कदम पश्चिमी देशों की ओर से लगाए गए आर्थिक प्रतिबंधों के प्रभाव को कम करने के मकसद से उठाया है.  रूस के वित्त मंत्री एंटन सिलुआनोव की ओर से इस बात की पु्ष्टि की गई है. 

लेन-देन पर रखी जा रही नजर
बता दें कि पश्चिम देशों के प्रतिबंधों के कारण रूस का अपने प्रमुख व्यापार साझेदार चीन और तुर्की के साथ लेन-देन मुश्किल हो गया है. वहीं प्रतिबंधों के के कारण स्थानीय बैंकों को भी कड़े नियमों का पालन करना करना पड़ रहा है, जिससे रूस के लेन-देन पर भी नजर रखी जा रही है.

क्रिप्टोकरेंसी को दी मान्यता 
रूस ने इस साल विदेशी व्यापार में क्रिप्टोकरेंसी के इस्तेमाल को कानूनी मान्यता दी है. वहीं बिटकॉइन समेत अन्य क्रिप्टोकरेंसी को भी माइन करने के लिए स्टेप्स लिए गए. रूसी वित्त मंत्री सिलुआनोव ने कहा,'एक्सपेरिमेंट के तहत रूस में माइन किए गए बिटकॉइन का इस्तेमाल अब विदेशी व्यापार लेन-देन में किया जा रहा है.' इसके अलावा सिलुआनोव ने यह भी कहा कि इस तरह के लेन-देन को भी और भी विकसित करने का जरूरत है. 

डॉलर को किया जा रहा कंट्रोल
रुसी राष्ट्रपति पुतिन ने हाल ही में अमेरिकी डॉलर पर अपनी निर्भरता को कम करने के लिए दूसरी तरह के एसेट्स का समर्थन किया. उनका कहना था कि अमेरिकी प्रशासन की ओर से डॉलर का इस्तेमाल राजनीतिक उद्देश्यों के लिए किया जा रहा है. ऐसे में अन्य देशों दूसरे विकल्पों की तरफ बढ़ना पड़ रहा है. पुतिन ने कहा कि बिटकॉइन ऐसी संपत्ति है, जिसे कोई भी कंट्रोल नहीं कर सकता है.   

ये भी पढ़ें- 'सत्ता में बैठे लोगों से महात्मा गांधी की विरासत खतरे में': सोनिया गांधी ने भाजपा पर साधा निशाना

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More