trendingNow1zeeHindustan2690309
Hindi news >> Zee Hindustan>> ग्लोबल नजरिया
Advertisement

जेलेंस्की झुकेंगे नहीं! रूस-यूक्रेन जंग में नया ट्विस्ट, 'ड्रोन आर्मी' से पुतिन को चित करने की तैयारी

Russia Ukraine War News: रूस-यूक्रेन के युद्ध में अब नया मोड़ आ गया है. एक तरफ जहां जंग रूकने वाली थी, दूसरी तरफ वहीं जेलेंस्की अपनी ड्रोन आर्मी बनाने में लगे हुए हैं. ये रूस के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है. अंतिम पड़ाव में भी जेलेंस्की रूस को झटका देने की तैयारी में हैं.

जेलेंस्की झुकेंगे नहीं! रूस-यूक्रेन जंग में नया ट्विस्ट, 'ड्रोन आर्मी' से पुतिन को चित करने की तैयारी
  • ड्रोन आर्मी तैयार कर रहा यूक्रेन
  • रूस को बड़ा झटका देने की तैयारी

Russia Ukraine War News: रूस और यूक्रेन का युद्ध बीते तीन साल से चल रहा है. एक तरफ तो इस युद्ध को रोकने पर बातचीत हो रही है. दूसरी तरफ दोनों देश अपनी सैन्य ताकत मजबूत किए जा रहे हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की युद्ध के अंतिम पड़ाव में भे हार मानने को तैयार नहीं हैं. अब वे नए मोर्चे पर लड़ाई लड़ने की योजना बना चुके हैं. जेलेंस्की अब अपनी ड्रोन सेना तैयार कर रहे हैं, जो रूसी सैनिकों को टारगेट कर मारेंगे.

लंबा खींच सकता है युद्ध
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा है कि यूक्रेन अपनी ड्रोन फोर्स तैयार कर रहा है, जो न सिर्फ रूसी इलाकों में हमले करेगी, बल्कि इनके जरिये जरूरी इलाकों में पकड़ भी मजबूत की जाएगी. एक्सपर्ट्स का मानना है कि यूक्रेन की सेना इसी तरह से आक्रमक रही तो दोनों देशों के बीच लंबा युद्ध चल सकता है. 

रूस के लिए बड़ी चुनौती
पहले से ही यूक्रेन के ड्रोन रूस के सैन्य ठिकानों को निशाना बना चुके, अब पुतिन की सेना के सामने ये बड़ी चुनौती आ खड़ी हुई है. यूक्रेनी ड्रोन गोला-बारूद डिपो और रडार सिस्टम को भी टारगेट कर रहे हैं. दिक्कत ये है कि रूसी सेना अब तक मिसाइलों और टैंकों के भरोसे युद्ध लड़ रही थी, लेकिन ड्रोन की आधुनिक तकनीक को उन्होंने बड़े स्तर पर विकसति नहीं किया.

कहां से उठी ड्रोन आर्मी की बात?
दरअसल, हाल ही में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की हाल ही में क्टिकल ग्रुप पोक्रोवस्क के कमांड पोस्ट पर गए हे. यहां पर उन्होंने अपनी सेना के जवानों का हौसला बढ़ाया था. इस दौरान जेलेंस्की का विशेष फोकस  ‘ड्रोन लाइन’ के कमांडरों पर था, जिनके साथ उनकी बातचीत भी हुई. जेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर भी अपने इस दौरे का जिक्र करे हुए कहा कि यूक्रेन ने ड्रोन द्वारा कुर्स्क और डोनेट्स्क अहम ऑपरेशन को अंजाम दिया है. इस बैठक में जेलेंस्की को ड्रोन के जरिये रूस पर किए गए अभियानों की रिपोर्ट भी दी गई. इसके बाद से ही एक्सपर्ट्स कहने लगे कि ड्रोन लड़ाई में यूक्रेन रूस से आगे निकल सकता है. तभी से रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि जेलेंस्की की आर्मी अब इसे ही अपना ताकतवर हथियार बनाएगी.

ये भी पढ़ें-रूस नहीं ट्रंप की धमकी के बाद इन दो देशों के पास पहुंचा चीन, कहा- विश्वास करो! आखिर क्या चाहता है ड्रैगन?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More