trendingNow1zeeHindustan2765590
Hindi news >> Zee Hindustan>> ग्लोबल नजरिया
Advertisement

एक फोन कॉल, 2 घंटे बातचीत और युद्ध विराम पर हामी! ट्रंप ने पुतिन का ऐसा क्या ताबीज किया?

Russia Ukraine War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच 2 घंटे का एक फोन कॉल हुआ, इसमें पुतिन ने युद्ध विराम के लिए हामी भर दी है. लेकिन सवाल ये उठता है कि ट्रंप ने पुतिन को ऐसा क्या ऑफर किया है, जिसे वह ठुकरा नहीं पाए और सीजफायर के लिए मान गए.

एक फोन कॉल, 2 घंटे बातचीत और युद्ध विराम पर हामी! ट्रंप ने पुतिन का ऐसा क्या ताबीज किया?
  • पुतिन सीजफायर के लिए तैयार
  • ट्रंप से 2 घंटे फोन पर हुई बातचीत
  •  

Russia Ukraine War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रेसिडेंशियल इलेक्शन के दौरान ये कहा था कि वह चुनाव जीतने के बाद रूस-यूक्रेन का युद्ध समाप्त कर देंगे. इस दिशा में ट्रंप ने जनवरी से लेकर अब तक कई अहम कदम उठाए हैं, लेकिन उन्हें युद्ध विराम कराने में सफलता हासिल नहीं हुई. लेकिन अब घड़ी सुई घूम रही है, ट्रंप इस युद्ध को रुकवाने के लिए रूस से सालों पुरानी दुश्मनी भुलाने को भी तैयार हैं. उन्होंने रूस को ऐसे-ऐसे ऑफर दे डाले हैं, जो किसी करीबी मित्र देश को भी नहीं दिए होंगे.

2 घंटे की 'सकारात्मक' बातचीत
दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच फोन कॉल पर 2 घंटे बातचीत हुई है. दोनों नेताओं ने इस बातचीत को 'सकारात्मक' बताया. रूसी न्यूज एजेंसी तास के मुताबिक, राष्ट्रपति पुतिन शांति समझौते का ड्राफ्ट बनाने को तैयार हो गए हैं. अब हर किसी के मन में यही सवाल है कि दोनों के बीच ऐसी क्या बातचीत हुई, जो पुतिन युद्ध विराम के लिए मान गए.

ट्रंप और पुतिन ने ये कहा
पुतिन से फोन पर हुई बातचीत के बाद ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा- मुझे उम्मीद है कि रूस-यूक्रेन तुरंत युद्ध को खत्म करने के लिए चर्चा शुरू करेंगे. इसके लिए हम हम सर्वश्रेष्ठ कोशिश कर रहे हैं. दूसरी ओर, पुतिन ने कहा कि वह यूक्रेन के साथ शांति समझौते पर मसौदा बनाने के लिए तैयार हैं.

कैसे मान गए पुतिन?
अभी ये कहना जल्दबाजी होगी कि पुतिन शांति समझौते के लिए पूरी तरह से मान गए हैं, क्योंकि वह अब भी युद्ध के मूल कारणों को तलाशने की बात कह रहे हैं. फिर भी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस को युद्ध रोकने के लिए कई तरह के लालच दिए हैं. उन्होंने रूस पर लगे प्रतिबंध कम करने, नई ट्रेड डील करने और रूस में इन्वेस्ट करने जैसी बात कही है. पुतिन भी ऐसी मांग पहले कर चुके हैं, अब ट्रंप ने पुतिन को वही ऑफर किया है जिसकी वे डिमांड कर रहे थे. 

पुतिन जरूर लेंगे ये गारंटी
पुतिन ये भी गारंटी लेंगे कि NATO उनके दरवाजे तक नहीं आएगा, यानी यूक्रेन को शामिल नहीं करेगा. इसके अलावा, ट्रंप ने रूस को ये कहकर हड़काया भी नहीं कि तुम नहीं माने तो परिणाम भुगतने होंगे. ट्रंप की सॉफ्ट स्पोकन लैंग्वेज ने इस बार कमाल दिखाया है.

ये भी पढ़ें- सुखोई 30 फाइटर जेट में फिट होगी ये चीज, ड्रैगन के J-35A और J-20 भी इसकी जद में होंगे!

Read More