Russia Tor Air Defence System: रूस का टोर एयर डिफेंस सिस्टम युद्ध के मैदान में अपनी दमदार ताकत के लिए चर्चा में है. अब खबर है कि रूस इस डिफेंस सिस्टम को अपग्रेड कर दिया है. इस सिस्टम की सक्सेस रेट भी 90% तक है. यह रूस का अभेद्य रक्षा कवच भी कहलाता है. यदि इस सिस्टम का अपग्रेड करके यूक्रेन पर इस्तेमाल किया जाता है, तो यूक्रेनी सेना को बड़ी चुनौती झेलनी पड़ सकती है.
टोर सिस्टम में 85 अपग्रेड किए
टोर सिस्टम में हाल ही में 85 अपग्रेड किए गए हैं. इनमें से 60 बदलाव इसके रेडियो-इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से जुड़े हैं, जो इसे और सटीक बनाते हैं. बाकी 25 बदलाव इसके ट्रैक व्हीकल में किए गए हैं, जिससे यह और मजबूत और तेज हो गया है. इन अपग्रेड्स की वजह से टोर अब पहले से कहीं ज्यादा खतरों का सामना कर सकता है. यह सिस्टम अब न केवल लड़ाकू विमानों, बल्कि ड्रोन और मिसाइलों को भी आसानी से नष्ट कर सकता है.
नए कवच से मिलेगी मजबूती
नए अपग्रेड्स में टोर के चालक दल की सुरक्षा पर खास ध्यान दिया गया है. इसमें नई कवच परतें जोड़ी गई हैं. ये कवच न केवल वाहन को मजबूती देते हैं, बल्कि चालक दल को भी हमलों से बचाते हैं. इसके अलावा, एडवांस इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर ने टोर को और शक्तिशाली बनाया है. यह सिस्टम अब दुश्मन के रडार और कम्युनिकेशन को बाधित कर सकता है
नौसेना को भी मिलने वाला है
अब तक इसका इस्तेमाल जमीन पर होता था, अब समंदर में भी इसका उपयोग करने की योजना पर काम हो रहा है. इसे नौसेना की रक्षा के लिए भी तैयार किया जा रहा है. यह सिस्टम अब हवाई जहाज, हेलीकॉप्टर, ड्रोन और छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों को नष्ट करने में सक्षम है.
अब तक कारगर रहा ये सिस्टम
यूक्रेन से युद्ध लड़ते हुए रूस ने टोर सिस्टम की मदद से 100 से ज्यादा हवाई लक्ष्यों को नष्ट किया है. इनमें तुर्की का बायक्तर ड्रोन भी शामिल है. रूसी सैन्य अधिकारियों का कहना है कि टोर की रडार प्रणाली इतनी एडवांस है कि यह स्टील्थ विमानों को भी पकड़ सकती है. यह सिस्टम एक साथ 40 से ज्यादा लक्ष्यों को ट्रैक कर सकता है और चार लक्ष्यों पर एक साथ हमला कर सकता है. इसकी यह क्षमता इसे दुनिया के सबसे पावरफुल शॉर्ट-रेंज एयर डिफेंस सिस्टम्स में से एक बनाती है.