trendingNow1zeeHindustan2670881
Hindi news >> Zee Hindustan>> ग्लोबल नजरिया
Advertisement

Taiwan Vs China: ताइवान की 'साही रणनीति' क्या है, जिसका नाम सुनते ही पस्त हो जाते हैं ड्रैगन के हौसले!

Taiwan Vs China: चीन और ताइवान के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है. अब अमेरिका के साथ ताइवान की एक डील हुई है, जिस पर चीन आग-बबूला है. फिर भी चीन ताइवान का आसानी से कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता. इसका कारण है ताइवान की साही रणनीति.

Taiwan Vs China: ताइवान की 'साही रणनीति' क्या है, जिसका नाम सुनते ही पस्त हो जाते हैं ड्रैगन के हौसले!
  • चीन को काउंटर करने की पूरी तैयारी
  • ताइवान के पास है घातक रणनीति

Taiwan Vs China: चीन और ताइवान के बीच चल रहे विवाद में हर वक्त ये आशंका रहती है कि ड्रैगन हमला न कर दे. मगर ताइवान ने भी कोई कच्ची गोलियां नहीं खेली हैं. ताइवान को भी इस बात का इल्म है कि गुस्साया चीन कभी भी जंग का ऐलान कर सकता है, इसलिए वह पहले से अपनी पूरी तैयारी किए हुए है. हाल ही में ताइवान ने अमेरिका से 2 अरब डॉलर की रक्षा प्रणाली खरीदने की डील की है, जो चीन को बिलकुल रास नहीं आ रही. 

ताइवान की 'साही रणनीति' से घबराता है चीन
दरअसल, ताइवान के पास कई आधुनिक और घातक हथियार हैं, जो उसकी रक्षा क्षमता को मजबूत करते हैं. ये हथियार मुख्य रूप से उसकी रणनीति का हिस्सा हैं, जिसे 'साही रणनीति' (Porcupine Strategy) कहा जाता है. इसका मकसद यह है कि जब भी चीन हमला करे, तो उसे भारी नुकसान उठाना पड़े. भले ताइवान चीन से युद्ध हार जाए, लेकिन चीन को कम से कम इतना नुकसान पहुंचा दे कि वह कई सालों तक न उबर पाए. 

चीन के पास टैंक से तोपें तक
- 1,700 टैंकों की ताकतव और खतरनाक फोर्स है
- 1,175 से अधिक बख्तरबंद वाहन हैं
- 1,116 से अधिक टो की गई आर्टिलरी गन्स हैं
- 315 से ज्यादा सेल्फ-प्रोपेल्ड तोपें हैं

चीन के पास ये खतरनाक हथियार
ह्सियुंग फेंग (Hsiung Feng) मिसाइलें: ह्सियुंग फेंग-III ताइवान की स्वदेशी सुपरसोनिक एंटी-शिप और क्रूज मिसाइलें हैं. इनकी रेंज 150-400 किलोमीटर तक है. ये पानी में चलने वाले जहाजों जे अलावा जमीन पर भी निशाना साध सकती है. चीनी नौसेना के लिए ये मिसाइलें बड़ा खतरा बन सकती हैं. ये समुद्र में चीनी युद्धपोतों को निशाना बना सकती है.

तुओ चियांग (Tuo Chiang) कॉर्वेट: यह ताइवान का स्टील्थ युद्धपोत है, जो एंटी-शिप मिसाइलों से लैस है. इसकी रेंज 400 किलोमीटर तक है. ये चीन की नौसेना के लिए सिरदर्द साबित हो सकता है. ये छोटा, तेज और रडार से भी बचने में सक्षम है.

पैट्रियट मिसाइल डिफेंस सिस्टम (PAC-3): ताइवान ने ये मिसाइल रक्षा प्रणाली अमेरिका से खरीदी. यह बैलिस्टिक मिसाइलों को रोकने में सक्षम है. इसकी रेंज 70 किलोमीटर तक है. चीनी मिसाइल हमलों से ताइवान के प्रमुख शहरों और सैन्य ठिकानों की रक्षा कर सकती है.

F-16V फाइटर जेट्स: ताइवान ये लड़ाकू विमान अमेरिका से खरीदे थे', जो AESA रडार और आधुनिक हथियारों से लैस हैं. ताइवान के पास 140 से ज्यादा F-16 हैं. ये चीन के विमानों से मुकाबला करने में कुछ हद तक सक्षम हैं.

ये भी पढ़ें-Today History: इतिहास के पन्नों में दर्ज है 6 मार्च को हुईं ये घटनाएं, जानें क्या-क्या हुआ इस दिन

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More