trendingNow1zeeHindustan2687867
Hindi news >> Zee Hindustan>> ग्लोबल नजरिया
Advertisement

रूस के एयरबेस पर यूक्रेनी ड्रोन का धमाका, क्या धुएं में उड़ जाएगी शांति की उम्मीद?

यूक्रेनी और रूस युद्ध थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. अब खबर आई है कि गुरुवार को यूक्रेन ने रूस के एंगेल्स स्ट्रैटेजिक बॉम्बर बेस पर ड्रोन हमला कर दिया है.

रूस के एयरबेस पर यूक्रेनी ड्रोन का धमाका, क्या धुएं में उड़ जाएगी शांति की उम्मीद?
  • रूस पर बरेस यूक्रेनी ड्रोन
  • क्या नहीं शांत हो पाएगा युद्ध? 

नई दिल्ली: रूस-यूक्रेन के बीच शांति लाने के लिए अमेरिका पूरी शिद्दत से जुटा हुआ है. दूसरी ओर ये दोनों ही देश लगता है किसी भी हाल में एक-दूसरे को बख्शने के लिए तैयार नहीं है. अब गुरुवार को रूस के एंगेल्स स्ट्रैटेजिक बॉम्बर बेस पर यूक्रेन ने ड्रोन से हमला कर दिया है. बताया जा रहा है कि ये हमला 7,000 किलोमीटर की दूरी पर हुआ है. धमाका इतना खतरनाक था कि इस कारण आग की ऊंची लपटें उठने लगीं.

132 यूक्रेनी ड्रोन गिराए गए

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, रूस के सरकारी अफसरों ने इस हमले की पुष्टि कर दी है. वहीं, इस हमले का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एयरबेस पर जबरदस्त विस्फोट होते हुए देखा जा सकता है. इस हमले में आस-पास की झोपड़ियां भी तहस-नहस हो गई हैं. इस हमले को लेकर अब रूस के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि 132 यूक्रेनी ड्रोन उनके एयर डिफेंस सिस्टम पर गिराए गए हैं.

सुरक्षित जगह पर भेजे गए लोग 

बताया जा रहा है कि एंगेल्स बॉम्बर बेस सोवियत दौर से ही चला आ रहा है. यहीं रूस के टुपोलेव Tu-160 न्यूक्लियर कैपेबल बॉम्बर्स मौजूद होते हैं. वहीं, सरातोव इलाके के गवर्नर रोमन बुजारगिन ने यूक्रेनी ड्रोन हमले की पुष्टि करते हुए कहा इस हमले से एंगेल्स शहर में आग भड़क पड़ी है. वहीं, आस-पास के लोगों को किसी सुरक्षित जगह पर भेज दिया गया है.

पहले भी कर चुका है हमला

दूसरी ओर एंगेल्स जिले के प्रमुख मक्सिम लियोनोव का कहना है कि इलाके में इमरजेंसी लगा दी गई है. हालांकि, उन्होंने इस मामले में ज्यादा जानकारी नहीं दी है. इसके अलावा फिलहाल रॉयटर्स की ओर से स्वतंत्र तौर पर पुष्टि नहीं हुई है. वैसे आपको बता दें कि यूक्रेन इससे पहले भी कई बार एंगेल्स एयरबेस पर हमले कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें- चीन तो नकलची बंदर निकला! J-35 ही नहीं, ड्रैगन ने ये फाइटर जेट भी दूसरे देशों से किए कॉपी!

Read More