trendingNow1zeeHindustan2743095
Hindi news >> Zee Hindustan>> ग्लोबल नजरिया
Advertisement

समुद्री ड्रोन ने रूसी 'सुखोई' फाइटर जेट को किया राख, यूक्रेन की इस बेशुमार ताकत का क्या राज?

Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध में यूक्रेन ने रूस के सुखोई-30 फाइटर जेट को समुद्री ड्रोन 'मगुरा V5' से मार गिराया. यह घटना नोवोरोस्सिय्स्क के पास हुई, जहां यूक्रेन की 'ग्रुप 13' यूनिट ने हमला किया. ड्रोन ने मिसाइल दागकर जेट को नष्ट कर दिया, जिसका वीडियो भी जारी हुआ. मगुरा V5 ड्रोन ने रूसी नौसेना के कई जहाज भी डुबोए हैं. यूक्रेन का यह कदम युद्ध में नई तकनीक का सबूत है.  

समुद्री ड्रोन ने रूसी 'सुखोई' फाइटर जेट को किया राख, यूक्रेन की इस बेशुमार ताकत का क्या राज?
  • ड्रोन की रेंज 800 किलोमीटर
  • नेवी पर भी कई हमले किए

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध निरंतर जारी है. यूक्रेन एक छोटा-सा देश है, फिर भी रूस जैसी महाशक्ति के लिए चुनौती बना हुआ है. रूस के पास एक से एक खतरनाक हथियार हैं, लेकिन यूक्रेन ना सिर्फ इनसे डटकर मुकाबला कर रहा, बल्कि इन्हें मार गिराने का काम भी कर रहा है. ताजा मामला रूस के सुखोई-30 (SU-30) फाइटर जेट को मार गिराने का है. यूक्रेन ने महज एक समुद्री ड्रोन की मिसाइल से इस धाकड़ फाइटर जेट को राख कर दिया.  

यहां हुई ये घटना
जानकारी के मुताबिक, बीते शुक्रवार को यूक्रेन की स्पेशल यूनिट ‘ग्रुप 13’ ने रूस के बंदरगाह शहर नोवोरोस्सिय्स्क के पास सुखोई फाइटर जेट को नेस्तनाबूद कर दिया. इस फाइटर जेट को मगुरा V5 समुद्री ड्रोन ने मार गिराया, जो मिसाइल से लैस था. यूक्रेन की इस दावे की पुष्टि इसलिए हुए, क्योंकि हमले के दौरान ड्रोन ने इसका वीडियो कैप्चर कर लिया था. 

ऐसे किया अटैक
कीव ने इस अटैक का एक वीडियो भी जारी किया. इसमें देखा जा सकता है. पहले तो यूक्रेनी ड्रोन ने रूस के SU-30 फाइटर जेट जेट पर टारगेट लॉक किया. फिर ड्रोन ने लड़ाकू विमान के ऊपर एक मिसाइल दागी और बड़ा विस्फोट हुआ. विस्फोट में रूस का सुखोई टुकड़े-टुकड़े हो गया. फिर जेट का जलता हुआ ब्लैक सी में गिर गया.

हैरानी की बात
इस वाकये में हैरानी की बात ये नहीं कि रूस का सुखोई फाइटर जेट धाराशाही हो गया, चौंकाने वाली बात तो ये है कि यूक्रेन ने एक समुद्री ड्रोन से ये कारनामा कर दिखाया. यूक्रेनी रक्षा मंत्रालय ने कहा, ‘समुद्र में युद्ध अब नए युग में प्रवेश कर चुका है.’ रूसी रक्षा मंत्रालय के नजदीकी ब्लॉगर ‘रायबार’ ने टेलीग्राम लिखा- नोवोरोस्सिय्स्क से 50 किमी दूर यूक्रेनी समुद्री ड्रोन ने Su-30 को मार गिराया. पायलट को नागरिक नाविकों ने बचा लिया. लेकिन जेट का खात्मा हो गया. 

Magura V5 ड्रोन में क्या खासियत?
Magura V5 एक Unmanned Surface Vehicle - USV है, जिसे यूक्रेन की मुख्य खुफिया निदेशालय (HUR) के लिए विकसित किया गया है. इसका पूरा नाम 'Maritime Autonomous Guard Unmanned Robotic Apparatus V-type' है. Magura V5 200 से 320 किलोग्राम तक विस्फोटक या अन्य उपकरण ले जा सकता है. यह R-73 हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलों को भी ले जा सकता है. इसकी रेंज 800 किलोमीटर यानी लगभग 450 समुद्री मील तक है. Magura V5 ने रूसी नेवी पर भी कई हमले किए. इसने Ivanovets, Tsezar Kunikov और Sergey Kotov को डुबोया है.

ये भी पढ़ें- Asim Munir: भारत का बाल भी बांका नहीं कर पाएगा असीम मुनीर, मगर पाकिस्तान की लुटिया जरूर डुबो देगा!

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More