trendingNow1zeeHindustan2817981
Hindi news >> Zee Hindustan>> ग्लोबल नजरिया
Advertisement

S-400 को धूल चटाकर लौटे यूक्रेन के 'घोस्ट्स', पुतिन को ऐसे लगा गए करोड़ों डॉलर की चपत!

Ukraine targets S-400 in Russia: रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग जारी है. यूक्रेन ने रूस के शक्तिशाली S-400 ट्रायम्फ एयर डिफेंस सिस्टम को निशाना बनाया. यूक्रेन की मिलिट्री इंटेलिजेंस यूनिट ‘घोस्ट्स’ ने ड्रोन हमले से S-400 के साथ-साथ रूस के राडार और लॉन्चर को भी नष्ट कर दिया. यूक्रेनी एजेंसी HUR ने इसे रूस की एयर डिफेंस प्रणाली के लिए बड़ा झटका बताया.

S-400 को धूल चटाकर लौटे यूक्रेन के 'घोस्ट्स', पुतिन को ऐसे लगा गए करोड़ों डॉलर की चपत!
  • यूक्रेन ने  S-400 ट्रायम्फ को टारगेट किया
  • रूस के ताकतवर डिफेंस सिस्टम में से एक

Ukraine targets S-400 in Russia: रूस और यूक्रेन के बीच बीते तीन साल से जंग चल रही है. दोनों देश अमेरिकी हस्तक्षेप के बाद भी रुकने को राजी नहीं हैं. रूस जैसे ताकतवर देश के सामने यूक्रेन जैसा छोटा-सा देश तीन साल से टिका हुआ है. ना सिर्फ टिका हुआ है, बल्कि पूरी ताकत के साथ रूस से मुकाबला कर रहा है. अब यूक्रेन ने रूस के सबसे ताकतवर एयर डिफेंस सिस्टम में से एक S-400 ट्रायम्फ को टारगेट किया है.

मिलिट्री इंटेलिजेंस यूनिट ‘घोस्ट्स' का कारनामा
इस बार रूस की कमर तोड़ने का काम यूक्रेन की मिलिट्री इंटेलिजेंस यूनिट ‘घोस्ट्स’ ने किया है. घोस्ट्स ने ड्रोन हमले में S-400 ट्रायम्फ एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह किया है. इस ऑपरेशन में ना सिर्फ S-400, बल्कि रूस के राडार यूनिट्स और लॉन्चर भी बर्बाद हुए हैं. ये रूसी सेना के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. यूक्रेन ने एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें ड्रोन कमांड सेंटर पर गिरते हुए नजर आ रहे हैं.

'रूसी एयर डिफेंस प्रणाली बेजान हुई'
यूक्रेनी एजेंसी HUR ने रिपोर्ट करते हुए बताया है कि यूक्रेन ने S-400 तो टारगेट किया ही है, साथ ही दो 92N2E मल्टीफंक्शन राडार, दो 91N6E डिटेक्शन राडार और एक लॉन्चर भी तबाह किया है. HUR ने ये उपकरण बर्बाद करने के बाद रूस की एयर डिफेंस प्रणाली को बेजान बता दिया. बता दें की ये पहली बार नहीं है, जब यूक्रेन ने ऐसा तगड़ा हमला किया है. इससे पहले यूक्रेन क्रीमिया और बेलगोरोद में भी रूस की डिफेंस प्रणाली पर वार कर चुका है.

पुतिन के देश को करोड़ों डॉलर का नुकसान
रूस को इस यूक्रेनी हमले से तगड़ा नुकसान हुआ है. कहा जा रहा है की पुतिन के देश को करोड़ों डॉलर का नुकसान हुआ है. S-400 के सिंगल बैटरी की कीमत ही 1 अरब डॉलर से ज्यादा मानी जाती है. इसके अलावा, रडार और अन्य लॉन्चर भी निशाना बने हैं. ऐसे में ये ना सिर्फ रूस के लिए सैन्य झटका है, बल्कि डिफेंस बजट पर भी और भार पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें- चीन ने मोस्ट पावरफुल एयर डिफेंस सिस्टम बनाया, इसे भेदने के लिए तैयार बैठा है भारत का 'ब्रह्मास्त्र'!

Read More