नई दिल्ली: अमेरिकी के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में वाशिंगटन डीसी में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात की, जो पूरी दुनिया में इस समय चर्चा का विषय का बनी हुई है. इस दौरान दोनों देशों के राष्ट्रपतियों के बीच काफी गर्मा-गर्मी देखने को मिली. इसी तनावपूर्ण बैठक में ट्रंप की टिप्पणियों पर अब यूक्रेनी सैनिकों ने नाराजगी जाहिर की है. इस बैठक को लेकर यूक्रेनी सेना के ड्रोन पायलट डिमको झलुकतेन्को ने कहा है कि जिस तरह से जेलेंस्की पर अमेरिकी सैन्य की सहायता के लिए पर्याप्त आभार न देने का आरोप लगाया गया है वो अपमानजनक है.
विशेष मुद्दों पर नहीं हुई चर्चा
डिमको का कहना है, 'हमारे नेता का अपमान, हमारा अपमान है. यह नहीं होना चाहिए था. हमारे राष्ट्रपति ने साबित कर दिया है कि वो अमेरिका के हाथों की कठपुतली नहीं हैं. बाकी हमें कोई फर्क नहीं पड़ता, कि आगे क्या होगा, लेकिन किसी भी वजह से अगर हम शांत हो गए तो रूस हमारे इलाकों को नष्ट करने में बिल्कुल वक्त नहीं लगाएगा.'
जेलेंस्की का उड़ाया मजाक
बता दें कि बीते शुक्रवार को ओवल ऑफिस में हुई बैठक के दौरान अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंसी ने जेलेंस्की को असम्मानजनक कहा था. वहीं, ट्रंप ने उन्हें चेतावनी दी कि वह तीसरे विश्व युद्ध के साथ जुआ खेल रहे हैं. ऐसे में यूक्रेन के ड्रोन विशेषज्ञ डिमको ने इस बातचीत पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा है कि यह यूक्रेन की जनका और सैनिकों के लिए बहुत अपमानजनक था.
डिमको ने की जेलेंस्की की तारीफ
डिमको ने आगे कहा, 'खासतौर पर अपमानजनक बात यह रही कि इस बैठक किसी ठोस विषय पर कोई चर्चा ही नहीं हुई. न तो शांति समझौते पर बात की गई और ही खनिज समझौते पर चर्चा हुई. बल्कि, यहां सिर्फ जेलेंस्की के पहनावे और उनके आभार जताने के तरीके का मजाक बनाया जाता रहा.' डिमको ने अपने राष्ट्रपकि जेलेंस्की की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने इस दौरान भी अपने देश के हित की रक्षा की थी. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी साबित किया कि हम अमेरिका की कठपुतली नहीं हैं.
ये भी पढ़ें- Expensive Missiles: दुनिया की 3 सबसे महंगी मिसाइलें, एक की कीमत तो ₹2,58,00,00,000
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.