Russia-Ukraine War: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि रूस द्वारा कीव पर हमले तेज करने के बीच, यूक्रेन को अमेरिकी सैन्य आपूर्ति फिर से शुरू हो गई है.
वाशिंगटन ने पिछले हफ्ते यूक्रेन को रक्षात्मक हथियारों की आपूर्ति रोक दी थी, लेकिन कुछ दिनों बाद जेलेंस्की द्वारा रूस के खिलाफ देश की रक्षा पर इस रोक के प्रभाव को लेकर चिंता व्यक्त करने के बाद, इसे फिर से शुरू कर दिया गया.
यूक्रेन ने अमेरिका से कौनसा हथियार मांगा?
पिछले कुछ हफ्तों में रूस के बढ़ते हमलों के बीच, यूक्रेनी राष्ट्रपति ने 10 और पैट्रियट मिसाइलों का अनुरोध किया था जो आने वाली मिसाइलों का पता लगा सकती हैं और उन्हें रोक सकती हैं और जिन्हें दुनिया की सर्वश्रेष्ठ वायु रक्षा प्रणालियों में से एक माना जाता है.
अमेरिका Nato के जरिए भेजता है हथियार
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि अमेरिका नाटो के जरिए यूक्रेन को हथियार आपूर्ति करेगा.ट्रंप ने एनबीसी न्यूज को अमेरिका से हथियारों की आपूर्ति को लेकर अमेरिका, नाटो सहयोगियों और यूक्रेन के बीच हुए एक नए समझौते के बारे में भी बताया.
ट्रंप ने कहा, 'हम नाटो को हथियार भेज रहे हैं और नाटो उन हथियारों का 100% भुगतान कर रहा है. इसलिए हम जो कर रहे हैं वह यह है कि जो हथियार नाटो को भेजे जा रहे हैं, वे नाटो को दिए जा रहे हैं और फिर नाटो उन हथियारों को (यूक्रेन को) देगा और नाटो उन हथियारों का भुगतान करेगा.'
उन्होंने आगे कहा, 'हम नाटो को हथियार भेज रहे हैं और नाटो उन हथियारों की पूरी कीमत चुकाएगा.'
'बड़ी घोषणा करेंगे'
इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा है कि वह आने वाले सोमवार को रूस पर एक बड़ा बयान देंगे.
ट्रंप ने गुरुवार को एनबीसी न्यूज को दिए एक टेलीफोन साक्षात्कार में कहा, 'मुझे लगता है कि मैं सोमवार को रूस पर एक बड़ा बयान दूंगा.' राष्ट्रपति ने यूक्रेन पर लगातार हमले के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की आलोचना दोहराई.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.