अमेरिका में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब हूतियों पर हमले से जुड़ा एक चैट लीक हुआ. मामला इतना बढ़ चुका था कि ट्रंप प्रशासन के कई पदाधिकारियों पर इस्तीफा देने का दबाव बनाया जाने लगा. ऐसे में खबर है कि ट्रंप प्रशासन में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) माइक वॉल्ट्ज और उनके डिप्टी एलेक्स वोंग ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है. यह फैसला गुरुवार, 1 मई को प्रभावी हुआ है. अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह इस्तीफा व्हाइट हाउस में हो रहे बड़े फेरबदल का हिस्सा है, लेकिन इसे कुछ हफ्ते पहले सामने आए 'सिग्नल-गेट' लीक विवाद से भी जोड़ा जा रहा है.
क्या है ‘सिग्नल-गेट’ विवाद?
मार्च 2025 में माइक वॉल्ट्ज तब विवादों में आ गए थे, जब उन्होंने गलती से एक सीक्रेट सैन्य रणनीति पर चर्चा के लिए बनाए गए सिग्नल चैट ग्रुप में The Atlantic के संपादक जेफ़्री गोल्डबर्ग को शामिल कर लिया था. यह चैट ग्रुप हूति विद्रोहियों पर संभावित सैन्य कार्रवाई की योजना को लेकर था.
हालांकि शुरू में वॉल्ट्ज ने इस गलती से इनकार किया, लेकिन बाद में बंद दरवाजों के पीछे स्वीकार किया कि गोपनीय जानकारी साझा की गई थी. इस गलती को लेकर वॉल्ट्ज पर भारी दबाव बना, और व्हाइट हाउस में यह चर्चा छिड़ गई कि उन्हें पद से हटना चाहिए या नहीं. राष्ट्रपति ट्रंप ने हालांकि उस समय वॉल्ट्ज से इस्तीफा नहीं मांगा था और उन्हें ‘एक अच्छा इंसान’ बताते हुए कहा था कि उन्होंने ‘अपनी गलती से सबक सीखा है.’
इस्तीफे की असली वजह क्या?
दी फर्स्टपोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, इस्तीफे की असली वजह साफ नहीं है. फिर भी विशेषज्ञों ने माना है कि इतनी बड़ी जानकारी लीक होने पर एक्शन लिया गया है. वहीं एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से अमेरिकी मीडिया ने दावा किया है कि यह कदम व्हाइट हाउस के प्रशासन में फेरबदल का हिस्सा है और इसे सीधे तौर पर 'सिग्नल-गेट' से जोड़ना सही नहीं होगा.
बता दें, एलेक्स वोंग लंबे समय से वॉल्ट्ज के डिप्टी के रूप में काम कर रहे थे. उन्होंने भी इस्तीफा दिया है. माना जा रहा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार पद पर एक नया चेहरा जल्द नियुक्त किया जाएगा, लेकिन अभी तक आधिकारिक रूप से किसी नाम की घोषणा नहीं हुई है.
ट्रंप प्रशासन में हलचल तेज
इस घटनाक्रम से यह साफ है कि ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में भी राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मामलों में गंभीर सवाल उठ रहे हैं. इससे पहले भी ट्रंप प्रशासन की कई गोपनीय खबरें लीक हुईं थी. वहीं दूसरी ओर, यह इस्तीफा ऐसे वक्त में आया है, जब अमेरिका की वैश्विक रणनीतियों पर रूस, चीन और मिडिल ईस्ट को लेकर चुनौतियां लगातार बढ़ रही हैं.
ये भी पढ़ें- भारत के आक्रोश से होश में आया बांग्लादेश कोर्ट, हिंदू नेता चिन्मय दास को 5 महीने बाद दी जमानत
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.