US-Russia Tension: रूस द्वारा यूक्रेन पर हमले जारी रखने के बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार (28 जुलाई, 2025) को कहा कि वह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को यूक्रेन में नरसंहार रोकने के लिए 10 से 12 दिन का समय दे रहे हैं. इस ताजा घोषणा का मतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने रूसी नेता को दो हफ्ते पहले जुलाई 2025 में दी गई 50 दिन की समय-सीमा कम कर दी है. ट्रंप की इस घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए, पूर्व रूसी राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव ने कहा कि रूस इजराइल या ईरान नहीं है और हर नया अल्टीमेटम एक खतरा और युद्ध की ओर एक कदम है.
परमाणु हमला कर देगा रूस
पुतिन ने अमेरिका और उसके नाटो सहयोगियों को नियमित रूप से चेतावनी दी है कि अगर वे रूस-यूक्रेन युद्ध में सीधे तौर पर शामिल हुए तो युद्ध उनके दरवाजे तक पहुंच जाएगा. बता दें कि पश्चिम द्वारा आपूर्ति किए गए हथियारों ने यूक्रेन को तीन साल से भी ज्यादा समय तक रूसी बढ़त को रोकने में मदद की है, लेकिन मॉस्को ने कई मौकों पर धमकी दी है कि अगर नाटो उसके क्षेत्र में अंदर तक ठिकानों पर हमला करने के लिए घातक हथियार मुहैया कराता है तो वह परमाणु हमला कर देगा.
यूक्रेनी वायु सेना ने कहा कि मास्को ने रात भर 300 से ज्यादा ड्रोन, चार क्रूज मिसाइलें और तीन बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं. ट्रंप द्वारा इसे रोकने के दबाव के बावजूद रूस की ओर से बमबारी यूक्रेनी शहरों को हिलाती रही. मास्को से हुए ताजा हमले इस बात का भी संकेत हैं कि अमेरिका के नेतृत्व वाली शांति वार्ता गति नहीं पकड़ पाई है.
ट्रंप ने 14 जुलाई को कहा था कि अगर सितंबर की शुरुआत तक शांति समझौता नहीं हो जाता, तो वह रूस पर 'कड़े टैरिफ' लगाएंगे. ट्रंप ने सोमवार को कहा कि वह अब पुतिन को 10 से 12 दिन का समय देंगे, यानी वह चाहते हैं कि शांति प्रयासों में 7-9 अगस्त तक प्रगति हो. इस योजना में रूस के व्यापारिक साझेदारों पर संभावित प्रतिबंध और द्वितीयक टैरिफ शामिल हैं. ट्रंप ने कहा कि औपचारिक घोषणा सोमवार के अंत या मंगलवार को की जाएगी.
पूर्व रूसी राष्ट्रपति मेदवेदेव ने इसे 'युद्ध की ओर कदम' बताया
मेदवेदेव ने ट्रंप की समयसीमा की घोषणा को युद्ध की ओर एक कदम बताया है. उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति रूस के साथ अल्टीमेटम का खेल खेल रहे हैं.
मेदवेदेव ने X पर एक पोस्ट में कहा, 'ट्रंप रूस के साथ अल्टीमेटम का खेल खेल रहे हैं: 50 दिन या 10... उन्हें दो बातें याद रखनी चाहिए: 1. रूस इजराइल या ईरान नहीं है. 2. हर नया अल्टीमेटम एक खतरा और युद्ध की ओर एक कदम है. रूस और यूक्रेन के बीच नहीं, बल्कि उनके अपने देश के साथ. Sleepy Joe के रास्ते पर मत जाओ!.'
ट्रंप ने पुतिन की आलोचना दोहराई
मास्को द्वारा यूक्रेन पर बमबारी जारी रखने के बीच, ट्रंप ने युद्ध समाप्त करने की बात करने पर भी यूक्रेनी नागरिकों पर बमबारी जारी रखने के लिए पुतिन की आलोचना दोहराई. ट्रंप ने कहा, 'और मैं कहता हूं कि ऐसा करने का यह तरीका नहीं है.' उन्होंने आगे कहा, 'मैं राष्ट्रपति पुतिन से निराश हूं.' एक कार्यक्रम में रूसी नेता के साथ संभावित मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर, ट्रंप ने कहा, 'मुझे अब और बात करने में कोई दिलचस्पी नहीं है.'
फिर भी, उन्होंने क्रेमलिन पर दंड लगाने के बारे में कुछ अनिच्छा व्यक्त की और कहा कि वह रूसी लोगों से प्यार करते हैं. उन्होंने कहा, 'मैं रूस के साथ ऐसा नहीं करना चाहता,' लेकिन उन्होंने इस बात पर भी ध्यान दिलाया कि युद्ध में यूक्रेनियों के साथ-साथ कितने रूसी भी मारे जा रहे हैं.
यूक्रेन ने पश्चिमी देशों से पुतिन के साथ कड़ा रुख अपनाने का आग्रह किया है. यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के प्रमुख आंद्रेई यरमक ने समय सीमा कम करने के लिए ट्रंप का आभार व्यक्त किया. यरमक ने टेलीग्राम पर कहा, 'पुतिन केवल ताकत समझते हैं—और यह बात स्पष्ट और जोरदार तरीके से कही गई है.' उन्होंने आगे कहा कि यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की भी इसी तरीके से सहमत हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.