trendingNow1zeeHindustan2021555
Hindi news >> Zee Hindustan>> ग्लोबल नजरिया
Advertisement

इस साल भारत के साथ कैसे रहे अमेरिका के संबंध, US विदेश मंत्री ने दी जानकारी

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि अमेरिका ने 2023 में भारत के साथ अपनी साझेदारी प्रगाढ़ की है तथा क्वाड के माध्यम से जापान और ऑस्ट्रेलिया के साथ ही भारत से सहयोग बढ़ाया है. क्वाड में अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया और भारत शामिल हैं. ब्लिंकन ने बुधवार को वाशिंगटन में विदेश मंत्रालय में प्रेस वार्ता के दौरान यह टिप्पणी की. 

इस साल भारत के साथ कैसे रहे अमेरिका के संबंध, US विदेश मंत्री ने दी जानकारी
  • 'भारत के साथ अपनी साझेदारी को गहरा किया है'
  • हिंद-प्रशांत क्षेत्र में अमेरिकी साझेदारियां बेहद मजबूत

नई दिल्लीः अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि अमेरिका ने 2023 में भारत के साथ अपनी साझेदारी प्रगाढ़ की है तथा क्वाड के माध्यम से जापान और ऑस्ट्रेलिया के साथ ही भारत से सहयोग बढ़ाया है. क्वाड में अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया और भारत शामिल हैं. ब्लिंकन ने बुधवार को वाशिंगटन में विदेश मंत्रालय में प्रेस वार्ता के दौरान यह टिप्पणी की. 

'भारत के साथ अपनी साझेदारी को गहरा किया है'
उन्होंने कहा, हमने भारत के साथ अपनी साझेदारी को गहरा किया है. हमने क्वाड के माध्यम से भारत, जापान और ऑस्ट्रेलिया के साथ सहयोग बढ़ाया है. अमेरिका, जापान, भारत और ऑस्ट्रेलिया ने 2017 में संसाधन-संपन्न हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन के आक्रामक रुख का मुकाबला करने के लिए क्वाड समूह की स्थापना के लंबित प्रस्ताव को आकार दिया था. 

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस साल जून में वाशिंगटन में राजकीय यात्रा पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेजबानी की थी. बाइडन ने भारत की अध्यक्षता में आयोजित जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली की यात्रा की थी. 

हिंद-प्रशांत क्षेत्र में अमेरिकी साझेदारियां बेहद मजबूत
ब्लिंकन ने कहा कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र में वाशिंगटन की साझेदारियां बेहद मजबूत स्थिति में हैं और अमेरिका चीन के साथ जुड़ना जारी रखेगा. उन्होंने कहा कि 2023 में बाइडन ने जापान और दक्षिण कोरिया के साथ कैंप डेविड में अपना ऐतिहासिक शिखर सम्मेलन आयोजित किया, जिससे त्रिपक्षीय सहयोग को प्रगाढ़ किया गया. 

परमाणु ऊर्जा से चलने वाली पनडुब्बी पर हो रहा काम
उन्होंने कहा कि अमेरिका परमाणु ऊर्जा से चलने वाली पनडुब्बियों के उत्पादन के लिए ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया के साथ काम कर रहा है. ब्लिंकन ने कहा कि अमेरिका ने वियतनाम और इंडोनेशिया के साथ नई व्यापक रणनीतिक साझेदारी, फिलीपीन के साथ एक नया रक्षा सहयोग समझौता, फिलीपीन और जापान के साथ नयी त्रिपक्षीय पहल तथा सोलोमन द्वीप और टोंगा में नए दूतावास शुरू किए. 

चुनौतियों से निपटने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं
विदेश मंत्री ने कहा, 'चीन की ओर से प्रस्तुत चुनौतियों पर अमेरिका जी7 के साथ, यूरोपीय संघ के साथ, अन्य सहयोगियों और भागीदारों के साथ पहले से कहीं अधिक निकटता से जुड़ा हुआ है...और हम चुनौतियों से निपटने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं.' 

उन्होंने कहा कि अमेरिका नाटो और उसके हिंद-प्रशांत सहयोगियों के बीच सहयोग और समन्वय को गहरा कर रहा है. ब्लिंकन ने कहा कि जुलाई में बीजिंग के उनके दौरे के साथ दोनों देशों के बीच संबंधों को सामान्य बनाने की दिशा में प्रयास शुरू हुए.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

Read More