नई दिल्ली: Top Arms Exporter: दुनिया के कई देशों में जंग चल रही है, जबकि कुछ देशों में जंग जैसे हालात बने हुए हैं. लिहाजा, हर कोई अपनी सैन्य क्षमता को बढ़ाने में लगा हुआ है. सैन्य क्षमता को बढ़ाने के लिए हर देश अत्याधुनिक हथियार खरीदता है. इसमें सबसे अधिक चांदी उस देश की होती है, जो इन्हें हथियार निर्यात करता है. स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) रिपोर्ट में दुनिया के सबसे बड़े हथियार निर्यातक के बारे में बताया गया है.
अमेरिका है 'वेपन किंग', बेचता है सबसे अधिक हथियार
स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) की रिपोर्ट बताती है कि अमेरिका दुनिया का सबसे बड़ा हथियार निर्यातक है. कई बार तो ऐसा भी देखने को मिला है कि दो देश लड़ रहे हैं और अमेरिका दोनों को हथियार निर्यात करता है. फिर वैश्विक मंच पर शांति का आह्वान भी करता है. अमेरिकी की इकॉनमी का बड़ा हिस्सा हथियारों के निर्यात पर टिका हुआ है.
अमेरिका ने एक साल में हथियार बेचकर कितना कमाया?
रिपोर्ट्स बताती हैं कि 2024 में अमेरिका ने हथियारों की बिक्री के मामले में रिकॉर्ड बनाया. अमेरिकी स्टेट डिपार्टमेंट की रिपोर्ट के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2024 (1 अक्टूबर 2023 से 30 सितंबर 2024) में अमेरिका ने कुल 27.57 लाख करोड़ रुपये (लगभग 318.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर) के हथियार और रक्षा समझौते किए. अमेरिकी कंपनियों ने 17.37 लाख करोड़ रुपये (लगभग 200.8 बिलियन डॉलर) के हथियार बेचे. जबकि अमेरिकी सरकार के जरिये 10.20 लाख करोड़ रुपये (लगभग 117.9 बिलियन डॉलर) की बिक्री हुई.
2023 के मुकाबले 29% अधिक बिक्री
अमेरिका ने साल 2023 में हथियार बेचकर 238.4 बिलियन डॉलर कमाए थे, जबकि 2024 में 318.7 बिलियन डॉलर कमाए थे. अमेरिका ने लड़ाकू विमान जैसे- F-16, F-15, F-35 बेचे.मिसाइल सिस्टम (पैट्रियट, टॉमहॉक), ड्रोन, और टैंक जैसे हथियार भी बेचे हैं.
हथियार बेचकर एक दिन में कितने पैसे कमा लेता है अमेरिका?
2024 में अमेरिका की कुल हथियार बिक्री 27.57 लाख करोड़ रुपये थी. एक साल में 365 दिन मानकर औसत एक दिन की कमाई लगभग 7,553 करोड़ रुपये (87.3 करोड़ डॉलर) प्रति दिन है. SIPRI की रिपोर्ट्स बताती हैं कि 2019-2023 के बीच वैश्विक हथियार निर्यात का 40% हिस्सा अकेले अमेरिका का था. इसके बाद रूस (16%) और फ्रांस (11%) का नंबर आता है.
ये भी पढ़ें- Taiwan Vs China: ताइवान की 'साही रणनीति' क्या है, जिसका नाम सुनते ही पस्त हो जाते हैं ड्रैगन के हौसले!-
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.