trendingNow1zeeHindustan2592341
Hindi news >> Zee Hindustan>> ग्लोबल नजरिया
Advertisement

Swiss Guard: न युद्ध लड़ना पड़ता है, न ही जान का जोखिम... फिर भी लाखों कमाते हैं इस देश के सैनिक!

 Swiss Guard Salary: वेटिकन सिटी में मात्र 150 सैनिकों की सेना है. इसे स्विस गार्ड कहा जाता है. इस सेना के सैनिक खी युद्ध नहीं लड़ते. इनकी जिम्मेदारी पोप को सुरक्षा देना ही है. वेटिकन सिटी की कुल आबादी भी मात्र 764 लोगों की ही है.  

Swiss Guard: न युद्ध लड़ना पड़ता है, न ही जान का जोखिम... फिर भी लाखों कमाते हैं इस देश के सैनिक!
  • पुरुष ही बनते हैं इस आर्मी का हिस्सा
  • इनकी उम्र 19 से 30 साल होनी चाहिए

नई दिल्ली: Swiss Guard Salary: दुनिया के तमाम देशों में सैनिकों को दुश्मनों से लोहा लेना पड़ता है. आर्मी का जॉब सबसे मुश्किल माना जाता है, इसमें जान का जोखिम तक होता है. फिर भी बाकी नौकरियों के मुकाबले इसमें सैलरी कुछ हद तक कम ही रहती है. लेकिन दुनिया में एक ऐसा भी देश है, जहां की आर्मी को न तो कोई युद्ध लड़ना पड़ता है और न ही उन्हें जान का जोखिम है, फिर भी उनकी सैलरी लाखों में हैं. चलिए, जानते हैं कि ये किस देश की आर्मी है.

वेटिकन सिटी के स्विस गार्ड
वेटिकन सिटी दुनिया का सबसे छोटा देश है, जो अपनी सुंदरता और संस्कृति के लिए जाना जाता है. वेटिकन सिटी में कई पुराने म्यूजियम और सांस्कृतिक धरोहर हैं, जो इस देश को खूबसूरत बनाती हैं. यहां पर आज भी कई ऐतिहासिक परंपराओं का पालन होता है. इस देश की सुरक्षा का जिम्मा स्विस गार्ड का है. स्विस गार्ड कोई लड़ाई नहीं लड़ते, न ही इनकी जान पर कोई खतरा होता है. फिर भी ये मोटी सैलरी पाते हैं. 

आर्मी में मात्र 150 सैनिक
 वेटिकन सिटी का कुल क्षेत्रफल मात्र100 एकड़ है. 2023 की एक रिपोर्ट बताती है कि यहां पर केवल 764 लोग ही रहते हैं. यहां की आर्मी में 150 सैनिक हैं. वेटिकन सिटी के स्विस गार्ड्स की स्थापना पोप की सुरक्षा के लिए हुई थी. ये पोप की हिफाजत करते हैं. 

स्विस गार्ड्स की इतनी सैलरी
स्विस गार्ड के सैनिकों को आकर्षक वेतन मिलता है. इन्हें हर महीने लगभग 1500 से 3600 यूरो यानी करीब 4लाख रुपये की सैलरी मिलती है. इनका सालाना वेतन और सुविधाएं मिला लें तो इनकी कुल जमा कमाई 1 करोड़ रुपये तक पहुंच जाती है. इन्हें रहने के लिए मुफ्त आवास, टैक्स-फ्री खरीदारी, बच्चों की फ्री शिक्षा और सालाना 30 दिन की छुट्टी भी मिलती है. 

ये है आर्मी में आने की योग्यता
स्विस गार्ड में शामिल होने के लिए 19 से 30 साल तक की उम्र होनी चाहिए. इस दल में केवल पुरुष ही शामिल हो सकते हैं. हाईट 5 फुट 8 इंच तक तो होनी ही चाहिए. इसमें वाही भर्ती हो सकता है, जो स्विट्जरलैंड का नागरिक हो और रोमन कैथोलिक भी हो.

ये भी पढ़ें- ZIRAB ने किया पाक की नाक में दम, ISI के पास भी नहीं इसका तोड़!

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More