trendingNow1zeeHindustan2711749
Hindi news >> Zee Hindustan>> ग्लोबल नजरिया
Advertisement

रूस की रेड आर्मी ने किसे हराया था? जिसके लिए निकालता है विक्ट्री डे परेड, पीएम मोदी भी होंगे शामिल

Victory Day Parade: रूस ने पीएम मोदी को 9 मई की विक्ट्री डे परेड में शामिल होने का न्यौता दिया है. यह परेड जर्मनी पर जीत की 80वीं वर्षगांठ पर आयोजित की जाएगी. 1945 में लाल सेना ने नाजी जर्मनी को हराया था. रूस ने कई मित्र देशों के नेताओं को आमंत्रित किया है.

रूस की रेड आर्मी ने किसे हराया था? जिसके लिए निकालता है विक्ट्री डे परेड, पीएम मोदी भी होंगे शामिल
  • रूस हर साल 9 मई को निकालता है विक्ट्री डे परेड
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी मिला है आमंत्रण

Victory Day Parade: रूस-यूक्रेन के बीच अभी भी जंग जारी है. ऐसे में दोनों देशों में लगातार अस्थिरता बनी हुई है. हालांकि, रूस ने एक परेड का आयोजन किया है. यह कोई मामूली परेड नहीं, बल्कि ऐतिहासिक है. इसके लिए रूस ने पीएम मोदी को भी 9 मई को होने वाली विक्ट्री डे परेड के लिए भी आमंत्रित किया है. ऐसे में आइए जानते हैं, यह विक्ट्री डे परेड क्या है? और रूस इसे हर साल 9 मई को ही क्यों मनाता है.

रूस निकालता है विक्ट्री डे परेड
हर साल 9 मई को रूस विक्ट्री डे परेड आयोजित करता है. यह परेड रेड आर्मी की नाजी जर्मनी पर जीत की याद में होती है. बता दें, साल 2025 में यह परेड द्वितीय विश्व युद्ध की जीत की 80वीं वर्षगांठ के रूप में मनाई जाएगी. रूसी उप विदेश मंत्री एंड्री रुडेन्को ने बताया कि इस वर्ष की परेड में, कई मित्र राष्ट्रों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है.

रेड आर्मी ने किसे हराया था?
जनवरी 1945 में सोवियत रेड आर्मी ने, जर्मनी के खिलाफ आक्रामक अभियान शुरू किया था. 9 मई को जर्मन सेना ने बिना शर्त आत्मसमर्पण किया था. इस घटना के बाद ही द्वितीय विश्व युद्ध समाप्त हुआ.

इस ऐतिहासिक जीत के प्रतीक के रूप में, हर साल विक्ट्री डे परेड होती है. रेड स्क्वायर पर आयोजित इस परेड में रूस अपनी सैन्य शक्ति का प्रदर्शन करता है और रेड आर्मी के साहस को सलाम करता है.

पीएम मोदी को भी मिला है निमंत्रण
पीएम मोदी को इस बार के आयोजन के लिए आधिकारिक इनविटेशन भेजा गया है. रूस की सरकारी एजेंसी TASS के मुताबिक़, यात्रा की तैयारियां जारी हैं और इस पर उच्च स्तरीय बातचीत हो रही है.

बता दें, पिछली बार जुलाई 2024 में पीएम मोदी रूस गए थे. 2019 में उन्होंने व्लादिवोस्तोक में आर्थिक सम्मेलन में हिस्सा लिया था. उस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति पुतिन को भारत आने का न्यौता भी दिया था.

वहीं विशेषज्ञों का मानना है कि पीएम मोदी का परेड में शामिल होना, भारत-रूस संबंधों की मजबूती का संकेत देगा. यह यात्रा दोनों देशों के बीच रक्षा और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत कर सकती है.

ये भी पढ़ें- 26/11 मुंबई अटैक का अब होगा असली हिसाब, अमेरिका से भारत लाया जा रहा मुख्य आरोपी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More