trendingNow1zeeHindustan2834571
Hindi news >> Zee Hindustan>> ग्लोबल नजरिया
Advertisement

Trump tariff war: अमेरिका से किन 22 देशों को आया टैरिफ लेटर? क्या इनमें भारत भी शामिल, जानें

Donald Trump Tariff War: राष्ट्रपति ट्रंप ने 20 से ज्यादा देशों को टैरिफ पत्र भेजकर वैश्विक व्यापार तनाव बढ़ा दिया है. इन पत्रों में धमकी दी गई है कि अगर व्यापार समझौते नहीं हुए तो 1 अगस्त से आयातित वस्तुओं पर टैरिफ लगा दिया जाएगा. जापान, दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील समेत कई देशों को भेजे गए इन पत्रों में संभावित टैरिफ दरों का जिक्र है, जिससे व्यापार प्रवाह बाधित होगा और वित्तीय बाजारों में अनिश्चितता बढ़ेगी. ये कदम ट्रंप द्वारा पहले की गई उच्च शुल्क संबंधी घोषणा के बाद उठाए गए हैं.

Trump tariff war: अमेरिका से किन 22 देशों को आया टैरिफ लेटर? क्या इनमें भारत भी शामिल, जानें

US Tariff letters to 22 Countries: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 20 से ज्यादा देशों को टैरिफ पत्र भेजे हैं जिससे दुनिया भर में व्यापार तनाव बढ़ गया है. ये टैरिफ उन साझेदार देशों से आयातित वस्तुओं पर लगाए जाएंगे जो अमेरिका के साथ समझौता करने में विफल रहते हैं. ये टैरिफ 1 अगस्त से प्रभावी होंगे.

अमेरिकी राष्ट्रपति अपने लक्षित देशों की सूची बढ़ा रहे हैं जो बड़े और छोटे देशों को एक तरीके से व्यापार युद्ध में घसीटने की धमकी है. उनपर भारी टैरिफ लगा रहे हैं.

यह कदम ट्रंप के 7 जुलाई के सार्वजनिक बयान के बाद उठाया गया है, जिसमें उन्होंने पुष्टि की थी कि पिछले महीनों में घोषित उच्च शुल्क 1 अगस्त से देरी से लागू होंगे, क्योंकि अमेरिका कई व्यापार समझौतों को पूरा करने की तैयारी में है.'

मंगलवार को राष्ट्रपति ट्रंप ने जापान, दक्षिण अफ्रीका और उत्तर कोरिया समेत 14 देशों को टैरिफ पत्र भेजे और चेतावनी दी कि अगर व्यापार समझौते नहीं हुए तो टैरिफ बढ़ा दिए जाएंगे.

बाद में गुरुवार को ट्रंप ने ब्राजील, फिलीपींस, अल्जीरिया, लीबिया, इराक और श्रीलंका समेत आठ और देशों को टैरिफ पत्र जारी किए.

किन देशों पर कितना टैरिफ लगेगा?
अल्जीरिया30%
बांग्लादेश 35%
बोस्निया और हर्जेगोविना 30%
ब्राजील 50%
ब्रुनेई 25%
कंबोडिया 36%
इंडोनेशिया 32%
इराक 30%
जापान 25%
कजाकिस्तान 25%
लाओ जनवादी लोकतांत्रिक गणराज्य 40%
लीबिया 30%
मलेशिया 25%
मोल्दोवा 25%
म्यांमार 40%
फिलीपींस 20%
सर्बिया गणराज्य 35%
ट्यूनीशिया गणराज्य 25%
दक्षिण अफ्रीका 30%
दक्षिण कोरिया 25%
श्रीलंका 30%
थाईलैंड 36%

बता दें कि ट्रंप ने अभी तक भारत के लिए टैरिफ की घोषणा नहीं की है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

TAGS

Read More