trendingNow1zeeHindustan2666690
Hindi news >> Zee Hindustan>> ग्लोबल नजरिया
Advertisement

तीसरे विश्व युद्ध की आहट... दुनिया में बम फटे या ग्रेनेड, इन 5 देशों में किसी का बाल नहीं होगा बांका!

World War Three Safe Places: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जेलेंस्की से कहा है कि वह तीसरे विश्व युद्ध के साथ जुआ खेल रहे हैं. इससे थर्ड वर्ल्ड वॉर की चर्चा ने फिर जोर पकड़ लिया है. हालांकि, कुछ देश ऐसे हैं जो विश्व युद्ध होने पर भी सुरक्षित रह सकते हैं. 

तीसरे विश्व युद्ध की आहट... दुनिया में बम फटे या ग्रेनेड, इन 5 देशों में किसी का बाल नहीं होगा बांका!
  • स्विट्जरलैंड शांत देशों में से एक
  • युद्ध से बचता है ये छोटा देश

नई दिल्ली: World War Three Safe Places: दुनिया में एक बार फिर चर्चा हो रही है कि तीसरा विश्व युद्ध होगा या नहीं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को कहा है कि वे तीसरे विश्व युद्ध को न्योता दे रहे हैं. रूस और यूक्रेन में तो जंग हो ही रही है, इसके अलावा मिडिल ईस्ट के हालात भी सबके सामने हैं. यही कारण है कि लोग संभावित विश्व युद्ध की स्थिति पर जिक्र करने लगे हैं. 

तीसरे विश्व युद्ध में कौनसे देश सुरक्षित?
इसी बीच ये भी चर्चा हो रही है कि तीसरे विश्व युद्ध के दौरान कौनसी ऐसी जगहें हैं, जो सुरक्षित हो सकती हैं. चलिए, ऐसे संभावित देशों के बारे में जानते हैं, जो तीसरे विश्व युद्ध के दौरान शांति में जी सकते हैं. ग्लोबल पीस इंडेक्स (Global Peace Index) और भू-राजनीतिक विश्लेषण के आधार पर इन देशों का नाम सामने आया है.

स्विट्जरलैंड  
स्विट्जरलैंड लंबे समय से अपनी तटस्थता (Neutrality) के लिए जाना जाता है. प्रथम और द्वितीय विश्व युद्ध में भी यह देश जंग से बचा रहा. इस देश को इसके पहाड़ी इलाके और मजबूत रक्षा प्रणाली सुरक्षित बनाते हैं. ग्लोबल पीस इंडेक्स 2023 के अनुसार, स्विट्जरलैंड शांतिपूर्ण देशों में काफी ऊपर है.

न्यूजीलैंड 
प्रशांत महासागर में एकांत में स्थित न्यूजीलैंड भी तीसरे विश्व युद्ध से अछूता रह सकता है. इस देश में छोटी आबादी और छोटी सेना है. ये आमतौर पर युद्ध जैसी स्थितियों से बचता है. न्यूजीलैंड ग्लोबल पीस इंडेक्स में लगातार शीर्ष 10 शांतिपूर्ण देशों में शामिल है.

आइसलैंड  
उत्तरी अटलांटिक में स्थित आइसलैंड के पास कोई स्थायी सेना नहीं है. यह देश भू-राजनीतिक संघर्षों से हमेशा दूर रहता आया है. इसकी भौगोलिक स्थिति भी इसे कुछ हद तक सुरक्षित बनाती है. ग्लोबल पीस इंडेक्स में आइसलैंड को दुनिया का सबसे शांतिपूर्ण देश माना गया था.

भूटान  
भारत का पड़ोसी देश भूटान एक छोटा-सा देश है, जो अंतरराष्ट्रीय संघर्षों में शामिल नहीं होता. इसकी वैश्विक उपस्थिति न के बराबर है.

चिली  
दक्षिण अमेरिका में स्थित चिली एंडीज पर्वत और प्रशांत महासागर से घिरा हुआ देश. यह देश क्षेत्रीय संघर्षों में नहीं पड़ता है. ग्लोबल पीस इंडेक्स में चिली को दक्षिण अमेरिका के सबसे शांतिपूर्ण देशों में से एक माना गया है. 

नोट: यह अनुमान ग्लोबल पीस इंडेक्स और भू-राजनीतिक विश्लेषण पर आधारित है. भविष्य में स्थिति बदल भी सकती है.

ये भी पढ़ें-भारतीय सेना का सबसे बड़ा अधिकारी कौन, कैसी होती है नियुक्ति? 2.5 लाख रुपये महीना है सैलरी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More