पिछले कुछ सालों में दुनिया के कई हिस्सों में लिव-इन रिलेशनशिप का चलन तेजी से बढ़ा है. अब शादी से पहले एक साथ रहने को कई लोग बेहतर विकल्प मानते हैं. भारत में भी यह ट्रेंड धीरे-धीरे बढ़ रहा है, खासकर युवाओं के बीच. लेकिन क्या आप जानते हैं कि किस देश में सबसे ज्यादा लोग लिव-इन में रहते हैं? और भारत में इसकी स्थिति क्या है?
दुनिया में सबसे ज्यादा लिव-इन कपल्स कहां हैं?
एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्वीडन दुनिया का ऐसा देश है, जहां सबसे ज्यादा लोग लिव-इन रिलेशनशिप में रहते हैं. यहां करीब 70% लोग बिना शादी किए एक साथ रहते हैं. स्वीडन में लिव-इन को समाज में पूरी तरह से स्वीकार किया गया है. आंकड़ों के अनुसार, 40% कपल्स कुछ समय बाद अलग हो जाते हैं, जबकि करीब 10% कपल्स बिना शादी के लंबे समय तक साथ रहते हैं. स्वीडन के बाद नॉर्वे और डेनमार्क जैसे देशों में भी लिव-इन का ट्रेंड काफी आम है. इन देशों में यह एक सामान्य जीवनशैली का हिस्सा बन चुका है.
भारत में लिव-इन रिलेशनशिप की स्थिति
भारत में लिव-इन रिलेशनशिप को लेकर समाज में अभी भी मिली-जुली सोच है. हालांकि, आधिकारिक डेटा उपलब्ध नहीं है, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, हर 10 में से 1 कपल लिव-इन रिलेशनशिप में है. हाल ही में उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (UCC) लागू होने के बाद पहली बार किसी जोड़े को लिव-इन में रहने के लिए कानूनी मंजूरी मिली है. अब कपल्स को अपने रिश्ते को रजिस्टर कराने का अधिकार भी मिला है.
बड़े शहरों में लिव-इन का ट्रेंड तेजी से बढ़ा
भारत के बड़े शहरों जैसे दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और पुणे में लिव-इन रिलेशनशिप तेजी से सामान्य होते जा रहे हैं. एक सर्वे के अनुसार, हर दूसरा युवा शादी से पहले लिव-इन को एक विकल्प के तौर पर देखता है. इस ट्रेंड के पीछे कई वजहें हैं जैसे शहरीकरण, करियर पर फोकस, और एक-दूसरे को बेहतर समझने की इच्छा. हालांकि, छोटे शहरों और गांवों में आज भी लिव-इन रिलेशनशिप को लेकर सामाजिक रूप से नहीं स्वीकारा जाता है. कई बार ऐसे रिश्तों को लेकर सवाल उठते हैं और कानूनी परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है.