trendingNow1zeeHindustan2758365
Hindi news >> Zee Hindustan>> ग्लोबल नजरिया
Advertisement

कौन है मीर यार बलूच? जिन्होंने बलूचिस्तान की आजादी का किया ऐलान, सुनाया 1947 के हिंदुओं से जुड़ा बेहद भावुक किस्सा!

बलूच नेता मीर यार बलूच ने नारा दिया है, ‘हम नस्ल बचाने निकले हैं, हमारा साथ दो.’ वहीं, बलूचिस्तान में पाकिस्तानी आर्मी पर ज्यादती के आरोप लगाए हैं.

कौन है मीर यार बलूच? जिन्होंने बलूचिस्तान की आजादी का किया ऐलान, सुनाया 1947 के हिंदुओं से जुड़ा बेहद भावुक किस्सा!
  • बलूचिस्तान की आजादी का किया प्रतीकात्मक ऐलान
  • भारत सरकार से की बलूच दूतावास खोलने की अपील

Mir Yar Baloch details balochistan: पाकिस्तान सरकार की सिट्टी पिट्टी गुम है. एक तरफ भारत की मार पड़ी है, तो दूसरी तरफ बलूचिस्तान की जंग तेज हो गई. इस बार बलूच विद्रोहियों ने कोई मांग नहीं की है. सीधे पाकिस्तान से आजादी का ऐलान कर दिया है. जिसके पीछे एक नाम की चर्चा जोरों पर है. मीर यार बलूच. यह वही नाम है जिसने बलूचिस्तान की आजादी की घोषणा की. ऐसे में आइए जानते हैं… कौन है मीर यार बलोच? भारत सरकार से क्या मांग की और हिंदुओं से जुड़ा 1947 का क्या है किस्सा?

कौन है मीर यार बलूच?
ऑपरेशन सिंदूर के बाद अगर किसी चीज की सबसे ज्यादा चर्चा है तो वह बलूचिस्तान है. बलूचिस्तान पूरी तरह से पाकिस्तान से अलग होने के लिए तैयार है. जिससे जुड़ी हर जानकारी मीर यार बलूच शेयर कर रहे हैं. बता दें, मीर यार बलूच बलूचिस्तान के एक सक्रिय स्वतंत्रता समर्थक, लेखक, मानवाधिकार कार्यकर्ता और ‘फ्री बलूच मूवमेंट’ के प्रतिनिधि हैं. वे खुद को पत्रकार भी बताते हैं और लंबे समय से बलूच लोगों के अधिकारों के लिए अंतरराष्ट्रीय मंचों पर आवाज उठा रहे हैं.

हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर एक ऐतिहासिक घोषणा की. ‘बलूचिस्तान पाकिस्तान नहीं है.’ उनके इस बयान के साथ बलूचिस्तान की आजादी की मुहिम को नया बल मिला है और दुनिया भर में #RepublicOfBalochistan ट्रेंड करने लगा है.

भारत में दूतावास खोलने की मांग
मीर यार बलूच ने अपने पोस्ट में बलूचिस्तान की स्वतंत्रता की घोषणा करते हुए भारत से दूतावास खोलने की मांग की है. साथ ही, संयुक्त राष्ट्र से शांति सेना भेजने और पाकिस्तान की सेना को हटाने की अपील की है. मीर यार का कहना है, ‘दुनिया अब मूक दर्शक नहीं रह सकती. बलूच लोगों ने अपना राष्ट्रीय फैसला दे दिया है.’ उनका संदेश है ‘तुम मारोगे हम निकलेंगे, हम नस्ल बचाने निकले हैं.’ इस बयान को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है और बलूच युवाओं में उत्साह भर रहा है.

पीओके पर भारत के साथ
मीर यार बलूच ने एक और तीखा बयान देते हुए पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) को लेकर भारत के रुख का पूरा समर्थन किया है. साथ ही, पाकिस्तानी सेना पर आरोप लगाया कि वह पीओके के लोगों को ‘मानव ढाल’ की तरह इस्तेमाल कर रही है. वहीं, शहबाज सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है, 'अगर पाकिस्तान ने अपनी हरकतें नहीं रोकीं, तो 1971 जैसे हालात दोबारा हो सकते हैं.' मीर यार का कहना है कि भारत पाक सेना को हराने में पूरी तरह सक्षम है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को पाकिस्तान की जवाबदेही तय करनी चाहिए.

बलूचिस्तान को लेकर क्या कहा?
मीर यार बलूच ने पाकिस्तान को लेकर कई बातें रखी. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान असल में पंजाब तक सीमित है और बलूचिस्तान की खनिज संपदा को लूटकर अपनी सेना और अर्थव्यवस्था चला रहा है. मीर खान ने चौंकाने वाला खुलासा किया, और बताया- ‘पाक सेना की 98% जनसंख्या पंजाबी है, जो बलूच भाषा तक नहीं जानती और ट्रांसलेटरों के जरिए स्थानीय लोगों से बात करती है. वहीं बलूचिस्तान के बंदरगाहों और समुद्री रास्तों का पाकिस्तान इस्तेमाल करता है, जबकि स्थानीय लोगों को उनका हक नहीं दिया जाता.’

हिंदू दुकान की रक्षा कर रहे बलूची
मीर यार ने एक्स पर एक बेहद भावुक किस्सा साझा किया है. जिसमें बताया है कि साल 1947 में एक हिंदू बलूचिस्तान छोड़कर भारत चला गया था, लेकिन अपनी दुकान की चाबियां एक बलूच को सौंप गया था. वह बलूच आज भी उस दुकान की रक्षा कर रहा है और अपने हिंदू दोस्त के लौटने का इंतजार कर रहा है. साथ ही, मीर यार बलोच ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही भारत और स्वतंत्र बलूचिस्तान एक-दूसरे के देश का दौरा करेंगे, और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आदान-प्रदान होगा.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान से अलग हुआ बलूचिस्तान? बलूच नेताओं ने किया आजादी का ऐलान; भारत और संयुक्त राष्ट्र से मांगी मान्यता

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More