trendingNow1zeeHindustan2605042
Hindi news >> Zee Hindustan>> ग्लोबल नजरिया
Advertisement

कौन हैं डेविड बार्निया, वो खुफिया अधिकारी, जिन्होंने हमास के साथ सीजफायर में निभाई अहम भूमिका

इजरायल और हमास के बीच सीजफायर पर सहमति बनी है. रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों पक्ष युद्धविराम और बंधक समझौते को फाइनल कर चुके हैं. शुक्रवार को इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक्स पर लिखा, वार्ता दल ने पीएम को बताया कि बंधकों की रिहाई के लिए समझौते पर सहमति बन गई है. इस बारे में बंधकों के परिवार को जानकारी दे दी गई है.

कौन हैं डेविड बार्निया, वो खुफिया अधिकारी, जिन्होंने हमास के साथ सीजफायर में निभाई अहम भूमिका
  • बंधक वार्ता में बार्निया की अहम भूमिका
  • पर्दे के पीछे रहे, सार्वजनिक टिप्पणी नहीं की

नई दिल्लीः इजरायल और हमास के बीच सीजफायर पर सहमति बनी है. रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों पक्ष युद्धविराम और बंधक समझौते को फाइनल कर चुके हैं. शुक्रवार को इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक्स पर लिखा, वार्ता दल ने पीएम को बताया कि बंधकों की रिहाई के लिए समझौते पर सहमति बन गई है. इस बारे में बंधकों के परिवार को जानकारी दे दी गई है. 

बंधक वार्ता में बार्निया की अहम भूमिका

इजरायल की ओर से सीजफायर समझौते पर सहमति बनने में खुफिया एजेंसी मोसाद के निदेशक डेविड बार्निया ने अहम भूमिका निभाई. रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने दोहा में सीजफायर को लेकर हुई वार्ता में इजरायली शर्तें मनवाने का काम किया, जिसकी जिम्मेदारी इजरायली पीएम ने उन्हें दी थी. मसलन, हमास ने अपने पूर्व प्रमुख याह्वा सिनवार की बॉडी मांगी, जिसे इजरायल ने देने से इनकार कर दिया. 

पर्दे के पीछे रहे, सार्वजनिक टिप्पणी नहीं की

कहा गया कि डेविड बार्निया ने पर्दे के पीछे काम किया और सीजफायर से लेकर बंधकों की रिहाई तक पर सार्वजनिक रूप से कोई टिप्पणी नहीं की. एक रिपोर्ट में कहा गया कि बार्निया मैसेंजर नहीं बल्कि असली ऑपरेटर हैं. उन्होंने बंधक वार्ता को काफी गंभीरता से लिया और इसे अंत तक नहीं छोड़ा. 

कौन हैं डेविड बार्निया?

साल 1965 में जन्मे डेविड बार्निया के चार बच्चे हैं. बिजनेस सेक्टर में करियर बनाने के बाद वह 1996 में मोसाद से जुड़े थे. उन्होंने विदेश में दो मिशनों के साथ HUMINT डिवीजन में एक केस ऑफिसर के रूप में काम किया. वह एक मिशन में केस ऑफिसर थे जबकि दूसरे में स्टेशन प्रमुख की भूमिका में थे. उन्होंने HUMINT और स्पेशल ऑप्स डिवीजनों में कई वरिष्ठ पदों पर काम किया है. साल 2013 में उनको HUMINT डिवीजन का प्रमुख नियुक्त किया गया था. 

डिवीजन के प्रमुख के तौर पर अपने कार्यकाल के दौरान उन्हें प्राइम मिनिस्टर अवॉर्ड और इजरायल डिफेंस अवॉर्ड जैसे पुरस्कार मिले. वह 1 जून 2021 को मोसाद के 13वें निदेशक बने. साल 2019 से मोसाद निदेशक का पद संभालने तक उन्होंने मोसाद के उप निदेशक और संचालन निदेशालय के प्रमुख के रूप में काम किया था.

बंधक वार्ता की बात की जाए तो डेविड बार्निया ने नवंबर 2023 में भी हमास के साथ समझौता करने में सफलता हासिल की थी. 2023 की डील के तहत हमास ने 84 इजरायली और 24 विदेशी बंधकों को वापस कर दिया था.

यह भी पढ़िएः रूस के हवाई हमलों से थर्रा रहे यूक्रेन को ग्रेवहॉक एयर डिफेंस सिस्टम देगा ब्रिटेन, जानें खासियत

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More