नई दिल्ली: यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध को रोकने की लगातार कोशिशें चल रही हैं. खासतौर पर अमेरिका इस जंग को किसी भी तरह खत्म करने पर जुटा हुआ है. हालांकि, इन सबके बीच हाल ही में ब्रिटिश जनरल ने तीसरे विश्वयुद्ध को लेकर चेतावनी दे दी है. उन्होंने कहा कि सिर्फ दो वर्षों के भीतर ये युद्ध शुरू हो जाएग. नाटो के लिए यूरोप के पूर्व कमांडर रिचर्ड शिर्रेफ का कहना है कि युद्धविराम स्थायी होता है इसे उन्होंने एक अशुभ शब्द माना है, जिसका अर्थ है कि लड़ाई कुछ ही वक्त के लिए रुकेगी. उन्होंने कहा कि जब तक रूस अपनी नीतियों पर अड़ा रहेगा, तब तक कोई शांति संभाव ही नहीं है.
पुतिन कर रहे अपनी सेना मजबूत
पूर्व जनरल ने कहा है कि व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन युद्ध विराम का इस्तेमाल सिर्फ अपनी सेना को युद्ध के लिए तैयार होने के लिए करेंगे. उन्होंने बताया कि फिलहाल रूस के साथ होने वाले समझौते के विवरण के बारे में कोई जानकारी नहीं है. हालांकि, एक बात तो तय है कि रूस खतरनाक और खूबन-खराबे के ढंग से इस समझौते को तोड़ देगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शिर्रेफ ने दावा कि अगर रूस को रोकने के लिए जरूरी कदम नहीं उठाए गए तो अगले दो साल के भीतर बाहरी देशों में युद्ध छिड़ सकता है.
पश्चिमी देशों की सुरक्षा
शिर्रेफ ने अपनी बात पूरी करते हुए आगे कहा है कि पश्चिमी देशों की सुरक्षा इस बात पर निर्भर करती है कि वह कितने अच्छे से तैयार हैं. उन्होंने यह भी बताया कि यूरोप के कई देश ऐसे हैं जिन्होंने यूक्रेन में शांति सैनिक भेजने का वादा भी किया है, जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति और उनके उपराष्ट्रपति ने साफतौर पर कह दिया है कि अमेरिका की ओर से वह कोई सैन्य सहायता देने का वादा नहीं कर सकते.
पुतिन की उकसाने की प्रवृत्ति
पूर्व जनरल में कहा कि जहां एक ओर यूरोप लगातार शांति सैनिकों को लेकर बात कर रहा है, वहीं दूसरी ओर रूस अभी से इसके खिलाफ दिखाई देने लगा है. उन्होंने कहा कि पुतिन शांति सैनिकों पर अचानक नहीं, बल्कि धीरे-धीरे उकसाकर हमला करने की प्रवृत्ति रखते हैं. शिर्रेफ ने कहा कि रूस से सीधा लड़ने लिए यूरोप के पास दो साल का वक्त है. इसके अलावा अब हमें तोड़फोड़, आगजनी, प्रचार, हत्याओं और साइबर अटैक जैसे युद्धों के लिए तैयार रहना होगा.
ये भी पढ़ें- अपग्रेडेड रॉकेट गोला-बारूद के लिए RFI जारी, कहीं भी हो दुश्मन घूस कर करेगा वार